Poco M3 एक बार फिर आज 23 फरवरी को भारत में दोपहर 12 बजे Flipkart पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा। Poco M3 को भारतीय मार्केट में 2 फरवरी 2021 को लॉन्च किया गया था। Poco M3 को भारत में सबसे पहले 9 फरवरी को बिक्री के लिए लाया गया था। Poco M3 को पोको यलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। Poco M3 की यूएसपी कम कीमत में 6000mAh बैटरी, 6GB रैम, Qualcomm Snapdragon 662 SoC है। भारतीय मार्केट में उपलब्ध इन स्पेसिफिकेशंस के साथ यह सबसे सस्ता 6000mAh बैटरी और 6GB रैम वाला फोन है। फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हम आपको यहां Poco M3 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, सेल ऑफर्स और प्राइस की जानकारी दे रहे हैं।
Poco M3 Price India, Sale Offers
Poco M3 की भारत में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में आपको Poco M3 में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा Poco M3 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन को
Flipkart से खरीदा जा सकता है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन के बेसिक वेरिएंट को 1834 रुपये की नो कॉस्ट EMI में भी खरीदा जा सकता है।
Poco M3 specifications, Features
Poco M3 ड्यूल-सिम (नैनो) पोको एम3 Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 19.5: 9 एस्पेक्ट रेशियो और 90.34 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.53-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है।
Poco M3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वज़न 198 ग्राम है।
Poco M3 में कैमरा के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, F/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और F/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो F/2.05 लेंस का उपयोग करता है।
Poco M3 में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिल रहा है, जिसे माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए (512 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। Poco M3 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और साथ ही इसमें इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर भी शामिल है।