Poco M2 Pro, Redmi Note 9 Pro और Realme 6 में कौन बेहतर?

Poco M2 Pro भारत में Redmi Note 9 Pro का ही रीब्रांडेड वेरिएंट है, केवल पोको एम2 प्रो में आपको ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं है। इनकी तरह Realme 6 भी कई समान फीचर्स के साथ आता है, लेकिन इनमें कई बड़े अंतर भी हैं।

Poco M2 Pro, Redmi Note 9 Pro और Realme 6 में कौन बेहतर?

Poco M2 Pro और Redmi Note 9 Pro भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं

ख़ास बातें
  • Poco M2 Pro और Redmi Note 9 Pro लगभग एक दूसरे के समान
  • दोनों स्मार्टफोन की भारत में कीमत 13,999 रुपये से होती है शुरू
  • थोड़ी ज्यादा कीमत के साथ Realme 6 है दोनों स्मार्टफोन का कड़ा प्रतिद्वंदी
विज्ञापन
Poco M2 Pro को 7 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था। यह भारत में स्वतंत्र पोको ब्रांड की ओर से दूसरे स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आता है और इसकी मुख्य खासियतें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर, होल-पंच डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। पोको एम2 प्रो को भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और भारत में इस प्राइस रेंज में पहले से मौजूद दो दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro और Realme 6 से सीधी टक्कर लेगा। हालांकि आपके लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि Poco M2 Pro भारत में Redmi Note 9 Pro का ही रीब्रांडेड वेरिएंट है, केवल पोको एम2 प्रो में आपको ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं है। रेडमी नोट 9 प्रो में पोको एम2 प्रो समान क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी, होल-पंच डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी मिलती है। हालांकि रियलमी 6 में काफी अंतर देखने को मिलते हैं। रियलमी 6 को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था और इसमें कंपनी ने गेमिंग पर फोकस करने वाला मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर दिया है। Realme 6 में भी Poco M2 Pro की तरह क्वाड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, लेकिन फिर भी इनमें आपस में कई अंतर हैं। ऐसे में यदि आप यह सोच रहे हैं कि ये तीनों स्मार्टफोन एक-दूसरे से आपस में कितने अलग हैं, तो आपके इस सवाल का जवाब हम यहां देने वाले हैं। यहां हम आपको Poco M2 Pro, Redmi Note 9 Pro और Realme 6 के बीच अंतर बताने जा रहे हैं।

 

Poco M2 Pro vs Redmi Note 9 Pro vs Realme 6: price in India

पोको एम2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। Poco M2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन को आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की पहली बिक्री भारत में Flipkart के ज़रिए 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

वहीं, Poco M2 Pro की तरह ही Redmi Note 9 Pro के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। नोट 9 प्रो का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन Amazon और Mi.com पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होता है। आप इस फोन को ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक रंग के विकल्पों में खरीद सकते हैं।


बात करें Realme 6 की तो इसकी भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। फोन का एक 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। रियलमी 6 का हाई-एंड 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। तीनों स्मार्टफोन में रियलमी 6 सबसे महंगा है। Realme 6 को कोमेट ब्लू और कोमेट व्हाइट रंग के विकल्पों में बेचा जाता है।

Poco M2 Pro vs Redmi Note 9 Pro vs Realme 6: specifications
जैसा कि हमने आपको बताया कि पोको एम2 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो में केवल चार्जिंग आउटपुट का अंतर है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। डुअल सिम Poco M2 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 for Poco पर चलता है। वहीं, Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू से लैस आते हैं। पोको एम2 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो में 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक  UFS 2.1 स्टोरेज मिलता है। इनकी स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

वहीं, बात करें Realme 6 की तो, इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI मिलता है। रियलमी 6 में आपको 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है। पोको एम2 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो के मुकाबले रियलमी 6 में 90 हर्ट्ज़ का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। Realme 6 में 128 जीबी तक UFS 2.1 स्टोरेज मिलता है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco M2 Pro और Redmi Note 9 Pro क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन हैं। इनमें यूज़र्स को 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है। सेटअप का चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है, जो नाइट मोड को सपोर्ट करता है।

वहीं, बात करें रियलमी 6 के कैमरों की तो यहां भी आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि इस कैमरा सेटअप में आपको 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। Realme 6 में भी अन्य दोनों स्मार्टफोन की तरह एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Poco M2 Pro और Redmi Note 9 Pro दोनों फोन में 5,020 एमएएच की बैटरी मिलती है, लेकिन सबसे बड़ा अंतर फास्ट चार्जिंग में है। पोको एम2 प्रो में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और रेडमी नोट 9 प्रो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। दोनों फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स एक समान हैं। दोनों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। दोनों फोन के पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

वहीं, बात रियलमी 6 की करें तो, इसकी बैटरी 4,300 एमएएच की है और यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा फोन एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। इसके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
 

Poco एम 2 प्रो बनाम रेडमी नोट 9 प्रो बनाम रियलमी 6

  Poco एम 2 प्रो रेडमी नोट 9 प्रो रियलमी 6
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.676.676.50
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो20:920:920:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)395--
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.05 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीमीडियाटेक हीलियो जी90टी
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512512256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांहांहां
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.3) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसहां
रियर फ्लैशहां-हां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैश--नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI 11 for PocoMIUI 11Realme UI
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
Wi-Fi Direct-हां-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां-
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  2. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  4. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  5. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  6. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  7. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  8. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  9. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  10. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »