Poco F7 के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है। पिछले कुछ समय में अपकमिंग स्मार्टफोन लीक्स के जरिए सुर्खियों में बना हुआ है। लेटेस्ट लीक में इसके डिस्प्ले, बैटरी और चिपसेट की डिटेल्स को शेयर किया गया है और यदि ये सही साबित होते हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अपकमिंग Poco स्मार्टफोन प्रभावित करने वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला है। Poco F7 के Snapdragon 8s Elite के साथ आने की संभावना है, जो अभी घोषित किया जाना है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के करीब 7,000mAh क्षमता की बैटरी के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।
चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक
पोस्ट के जरिए बताया कि Poco F7 को Qualcomm के अपकमिंग चिपसेट 8s Elite के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि अपकमिंग Poco फोन 7000mAh बैटरी के साथ आएगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि फोन में 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
इससे पहले अपने एक पोस्ट में टिप्सटर ने बताया था कि Snapdagon 8s Elite चिपसेट मौजूदा 8 Elite का अंडरक्लॉक्ड वर्जन होगा, लेकिन यह Snapdragon 8 Gen 2 से ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगा।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि Poco F7 को अपकमिंग
Redmi Turbo 4 Pro के रीबैज के रूप में पेश किया जा सकता है। Poco F7 सीरीज में वेनिला मॉडल के अलावा, F7 Pro और लाइनअप में पहली बार पेश किया जा सकने वाला Ultra मॉडल भी होगा। इन दोनों के Redmi K80 और
K80 Pro के रीबैज के रूप में आने की संभावना है।
DCS ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में यह भी दावा किया है कि अपकमिंग Poco F7 को अगले साल अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी F7 Pro और F7 Ultra को पहले लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इन दोनों मॉडल्स को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।