Poco F1 की कीमत में फिर कटौती

Poco F1 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये से कम करके 18,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये से घटाकर 22,999 रुपये कर दिया गया है।

Poco F1 की कीमत में फिर कटौती
ख़ास बातें
  • डुअल-सिम शाओमी पोको एफ1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है
  • पोको एफ1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं
  • स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है Poco F1
विज्ञापन
Poco F1 की कीमत भारत में कम कर दी गई है। यह जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने सोमवार को एक ट्वीट करके दी। ताज़ा कटौती पोको एफ1 के दो वेरिएंट के दाम में है। शाओमी ने गैजेट्स 360 को बताया है कि दाम में कटौती स्थाई है। फोन नई कीमत में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध है। चीनी कंपनी ने जून महीने में पोको एफ1 के शुरुआती वेरिएंट के दाम को कम किया था। इसके बाद 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये हो गया था।
 

Poco F1 की भारत में कीमत

मनु कुमार जैन के ट्वीट के मुताबिक, पोको एफ1 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये से कम करके 18,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये से घटाकर 22,999 रुपये कर दिया गया है। यह कटौती पोको एफ1 के स्टेंडर्ड और आर्मर्ड एडिशन के लिए है।

गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह 17,999 रुपये में बिकेगा। बता दें कि हैंडसेट नई कीमत में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध है।

याद रहे कि शाओमी ने पोको एफ1 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये से कम करके 20,999 रुपये की थी। इस मॉडल को 23,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी ने जून महीने में ही फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट का दाम 17,999 रुपये किया था।
 

Xiaomi Poco F1 Specifications

डुअल-सिम शाओमी पोको एफ1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो पोको एफ1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है।

पोको एफ1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent value for money
  • Sturdy body
  • Good battery life
  • कमियां
  • Average low-light camera performance
  • No video stabilisation at 4K
डिस्प्ले6.18 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2246 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo की Find X9 सीरीज में शामिल हो सकते हैं चार स्मार्टफोन मॉडल्स 
  2. OnePlus ने लॉन्च किया Pad 2 Pro, 12,140mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स 
  3. Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 500Hz गेमिंग मॉनिटर! इतनी रखी है कीमत
  4. Huawei जल्द लॉन्च करेगी Nova 14 सीरीज, शामिल होगा नया Ultra वेरिएंट
  5. Samsung Galaxy S25 Edge की भारत में कीमत अनाउंस, 256GB प्री-ऑर्डर करने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज मॉडल!
  6. पाकिस्तान से भारतीय वेबसाइट्स पर 15 लाख हमले, सिर्फ 150 सफल, जानें पूरा मामला
  7. Ray-Ban Meta Smart Glasses भारत में लॉन्च, चश्मे से कर पाएंगे मोबाइल और कैमरे के काम
  8. Motorola ने भारत में लॉन्च किया Razr 60 Ultra, 4 इंच कवर डिस्प्ले, जानें स्पेसिफिकेशंस
  9. 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 1 VII लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. CBSE Result 2025: अब DigiLocker पर मिलेगी मार्कशीट, जानें तरीका
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »