POCO भारत में जल्द ही एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह फोन POCO C71 हो सकता है जो लॉन्च से पहले लीक हो गया है। फोन को ऑनलाइन लीक किया गया है और यह चमकदार गोल्ड कलर में नजर आया है। फोन की लॉन्च डेट का खुलासा भी यहां किया गया है। जिसके अनुसार यह फोन भारत में अप्रैल में शुरुआती दिनों में ही दस्तक दे सकता है। लीक हुई इमेज में फोन का रियर डिजाइन साफ नजर आता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस अपकमिंग फोन के बारे में।
POCO C71 कंपनी की ओर से भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च हो सकता है। फोन ऑनलाइन लीक के माध्यम से सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्स्टर संजू चौधरी ने फोन की इमेज
शेयर की है। यह शाइनी गोल्ड कलर में दिखाई दिया है। कहा गया है कि फोन भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। फोन का डिजाइन भी यहां पता चल रहा है जिसमें डुअल टोन फिनिश है। पिल शेप कैमरा मॉड्यूल यहां दिया गया है जिस पर गोल्डन रिम भी है।
POCO C71 को इससे पहले फरवरी में BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। कयास यह भी लगाया गया है कि यह फोन
Redmi A5 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस लिहाज से देखें तो Redmi A5 के स्पेसिफिकेशंस ही POCO C71 में भी देखने को मिल सकते हैं। Redmi A5 में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है।
फोन UNISOC T7250 चिपसेट से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट इस फोन में दिया गया है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 5200mAh की बैटरी है और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में 32MP का मेन कैमरा है जो AI फीचर्स से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी मिल जाता है। साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।