पैनासोनिक ने भारत में एलुगा ए4 स्मार्टफोन 12,490 रुपये में लॉन्च किया है। Panasonic Eluga A4 स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन पैनासोनिक के अधिकृत डीलर के पास उपलब्ध है। बड़ी बैटरी वाले पैनासोनिक एलुगा ए4 की सीधी भिड़ंत शाओमी रेडमी नोट 4 और लेनोवो के8 प्लस से होगी। दोनों ही हैंडसेट 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।
बड़ी बैटरी के अलावा पैनासोनिक एलुगा ए4 में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक चिपसेट है। इसके अलावा आपको 3 जीबी रैम मिलेंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
Panasonic Eluga A4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है। यह डुअल सिम फोन वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। पैनासोनिक के इस फोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा है। कंपनी का अपना आर्बो वर्चुअल असिस्टेंट भी फोन का हिस्सा है। आर्बो असिस्टेंट पैनासोनिक एलुगा आई4, पैनासोनिक एलुगा रे और पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स का हिस्सा रहा है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो आधुनिक इनक्रिप्शन चिप के साथ आता है। एलुगा ए4 शैंपेन गोल्ड, मोका गोल्ड और मरीन ब्लू कलर में मिलेगा।
इससे पहले सितंबर महीने में पैनासोनिक ब्रांड ने पी88, एलुगा आई4, एलुगा रे 700, एलुगा रे 500 और पी9 हैंडसेट को मार्केट में उतारा था। पैनासोनिक एलुगा रे 700 भी 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।