चीनी कंपनी ओकीटेल 2015 में
के10000 स्मार्टफोन को लॉन्च करके सूर्खियों में आ गई थी। दरअसल, यह फोन 10000 एमएएच बैटरी से लैस है। अब एक ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब कंपनी के10000 प्रो की तैयारी कर रही है जो मार्केट में जून महीने की शुरुआत तक उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रो वेरिएंट में भी बैटरी 10000 एमएएच की है, लेकिन इसमें 12वोल्ट/2एंपियर फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। यह फोन को मात्र तीन घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा। एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओकीटेल के10000 प्रो में 5.5 इंच का (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। याद रहे कि पहला वेरिएंट 720 पिक्सल डिस्प्ले के साथ आता था और इसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन नहीं थी। प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया गया है। ओकीटेल के10000 प्रो में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6750टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज भी 32 जीबी कर दी गई है। दूसरी तरफ, ओकीटेल के10000 की तुलना में प्रो वर्ज़न का वज़न 27.5 ग्राम कम है। ओकीटेल के10000 प्रो का वज़न 292.5 ग्राम है।
पिछले साल अक्टूबर महीने में ओकीटेल द्वारा ओकीटेल के10000एस को
लॉन्च किए जाने की भी चर्चा थी। बताया गया था कि कंपनी इस वेरिएंट में मोटाई और वज़न जैसी समस्याओं को दूर करेगी। कंपनी इसके डिजाइन में भी बदलाव करेगी। ओकीटेल के10000एस में कंपनी द्वारा पुराने मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट की जगह मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की खबर थी। लेकिन अभी इस स्मार्टफोन के बारे में बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है।
अभी ओकीटेल के10000 प्रो को जून महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए टीज़र इमेज में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर दिख रहा है। यह ओकीटेल के10000 में नहीं मौज़ूद था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।