रग्ड मोबाइल फोन निर्माता OUKITEL ने अपने बजट फोन लाइनअप में OUKITEL C38 स्मार्टफोन पेश किया है। OUKITEL C38 में ब्रांड ने फंक्शन के साथ-साथ डिजाइन पर भी फोकस किया है। यहां हम आपको OUKITEL C38 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OUKITEL C38 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो OUKITEL C38 की कीमत $149.99 (लगभग 12,525 रुपये) है जो कि असली कीमत $229.99 (लगभग 19,206 रुपये) से 35 प्रतिशत डिस्काउंट है, जिसकी बदौलत यह एक बजट स्मार्टफोन बन जाता है। OUKITEL C38 स्मार्टफोन 8 मई से ऑफिशियल तौर पर OUKITEL ऑफिशियल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
OUKITEL C38 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OUKITEL C38 में 6.6 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन रोजाना इस्तेमाल होने पर टूट-फूट का खतरा नहीं रहता है। OUKITEL C38 में 6GB RAM दी गई है, जिसे 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो OUKITEL C38 की मोटाई 8.8 मिमी और वजन 200 ग्राम है। इस फोन में 5150mAh की बैटरी दी गई है जो कि पूरे महीने के स्टैंडबाय टाइम और 26 घंटे लगातार म्यूजिक प्लेबैक का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सोनी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सैमसंग सेल्फी कैमरा दिया गया है। OUKITEL C38 की सबसे बड़ी खासियत इसका रियर डिजाइन है, जहां फैशन और क्लासिक स्टाइल एक साथ देखने को मिलता है। पारंपरिक चीनी इंक वॉश आर्ट से प्रेरित यह फोन सुंदर कर्व्स से लैस सिरेमिक जैसे टेक्सचर से लैस है। इसका मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन लुक को और बेहतर करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें