चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जनवरी में अपने नए एफ-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रोटेटिंग कैमरा और फोटो स्टिचिंग टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर इस कंपनी ने बताया कि एफ सीरीज के स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण उनका कैमरा होगा।
ओप्पो एफ-सीरीज का पहला स्मार्टफोन ओप्पो एफ1 जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट स्काई ली के मुताबिक, नई सीरीज में पुराने हैंडसेट की शानदार कैमरा परफॉर्मेंस और डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एफ सीरीज के स्मार्टफोन में कुछ शानदार फ़ीचर होंगे और कीमत लुभाने वाली होगी।
फिलहाल, कंपनी द्वारा ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है। हम ओप्पो द्वारा सीईएस 2016 ट्रेड शो में इस संबंध में और घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं।
इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि ओप्पो एफ1 स्मार्टफोन पिछले महीने
चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो ए53 का ग्लोबल वर्ज़न होगा। ओप्पो ए53 हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ सीएमओएस सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। ये फ़ीचर तो आज की तारीख में ज्यादातर हैंडसेट का हिस्सा हैं। ऐसे में यह दावा करना है कि यह कैमरा केंद्रित फोन है, थोड़ा अजीब सा लगता है। किसी फैसले पर पहुंचने से पहले हैंडसेट के रिव्यू का इंतज़ार करना ज्यादा ठीक होगा।
ओप्पो ए53 एक डुअल सिम डिवाइस है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स कलरओेएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 पर बेस्ड है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी है 267 पीपीआई। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 और 2 जीबी के रैम से लैस होगा। ओप्पो ए53 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।