ओप्पो ने चीन में अपना ओप्पो ए53 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हालांकि, इस कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।
ओप्पो ए53 एक डुअल सिम डिवाइस है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स कलरओेएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 पर बेस्ड है।
इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी है 267 पीपीआई। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 और 2 जीबी के रैम से लैस होगा।
हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ सीएमओएस सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। ओप्पो ए53 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
ओप्पो ए53 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसका डाइमेंशन 153.90x77x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3075 एमएएच की बैटरी।
इस कंपनी ने पिछले महीने अपने ए33 स्मार्टफोन को चीन में 1,499 चीनी युआन (करीब 15,500 रुपये) में लॉन्च किया था। ओप्पो ए33 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर कलरओएस 2.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच (540x960 पिक्सल) का टीएफटी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 220 पीपीआई। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद है। 8 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे से लैस ओप्पो ए33 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी (एचएसपीए+), 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक शामिल हैं। चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो ए33 डिवाइस में भारतीय एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।