Oppo Reno Ace2 की लाइव तस्वीरें कथित तौर पर चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर लीक हो गई हैं। इन लीक हुई वास्तविक तस्वीरों में फोन का सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और ब्लू कलर वेरिएंट देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस फोन और इस तस्वीर को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, तो इस पर पूरी तरह से भरोसा करना थोड़ा गलत होगा। इस तस्वीर को एक जाने-माने टिप्सटर द्वारा साझा किया गया है जिससे Oppo के इस आगामी फोन के कैमरा मॉड्यूल के अलावा कई अन्य दिलचस्प जानकारी भी सामने आई हैं। ओप्पो रेनो ऐस2 पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno Ace का ही अगला वर्ज़न है।
Digital Chat Station (अनुवाद) टिप्सटर द्वार
शेयर की गई वास्तविक तस्वीर में नीले रंग का फोन बड़े-से सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखा है। कैमरे का डिज़ाइन
Oppo Reno Ace के डिज़ाइन से काफी अलग है। सर्कुलर मॉड्यूल में चार कैमरे देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर में वॉल्यूम बटन भी फोन के बायीं तरफ देखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें सिम ट्रे भी दी गई है। फोन के निचले हिस्से को भी तस्वीर में देखा जा सकता है, जिसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नजर आ रही है। फोन के बैक के निचले हिस्से में
ओप्पो की ब्रांडिंग की गई है।
ओप्पो रेनो ऐस2 की कथित तस्वीर में यह फोन कर्व्ड बैक के साथ नज़र आया है।
याद दिला दें कि Oppo Reno Ace में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन हैं। इसमें चार रियर कैमरे वर्टिकल पोज़ीशन में दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है और आखिरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी और 65 वॉट सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। ओप्पो रेनो ऐस2 फोन में भी फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर शामिल हो सकता है।
हालांकि, ओप्पो रेनो ऐस भारत में लॉन्च नहीं हुआ था। हो सकता है कि यह फोन भी भारत में लॉन्च न हो।
ओप्पो रेनो ऐस2 से संबंधित कोई अधिकारिक सूचना अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस फोन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।