Oppo Reno 8 सीरीज़ के रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। आगामी ओप्पो रेनो 8 सीरीज़ स्मार्टफोन के लीक रेंडर्स में फोन के डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह रेंडर्स वनीला Oppo Reno 8 स्मार्टफोन का है या फिर प्रीमियम Oppo Reno 8 Pro स्मार्टफोन का। इन तस्वीरों में फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। बता दें, Oppo ने Oppo Reno 7 सीरीज़ को चीन में नवंबर में पिछले साल लॉन्च किया था, जिसे अब-तक ग्लोबली पेश नहीं किया गया है।
Oppo Reno 8 सीरीज़ हैंडसेट के रेंडर्स को LetsGoDigital की रिपोर्ट में
शेयर किया गया है। कहा जा रहा है कि यह पेटेंट डिज़ाइन की प्रोडक्ट तस्वीरें है, जिसे Oppo ने चीन में सबमिट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन्स, ब्लैक, ब्लू और सिल्वर ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में आ सकते हैं।
लीक रेंडर्स में सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के दाएं किनारे पर पावर बटन स्थित है। रेंडर्स में बाएं किनारे पर सिम ट्रे के साथ वॉल्यूम बटन देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, ओप्पो रेनो 8 सीरीज़ के रेंडर्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो कि देखने में
Oppo Reno 6 Pro के समान है। फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें कैमरा सेसंर एलईडी फ्लैश के साथ स्थित हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं हुआ है कि यह रेंडर्स Oppo Reno 8 के हैं या Oppo Reno 8 Pro के।
फिलहाल,
Oppo ने ओप्पो रेनो 8 सीरीज़ से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, तो ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।
याद दिला दें, Oppo Reno 7 स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में नवंबर 2021 में लॉन्च किया था। इस सीरीज़ में
Oppo Reno 7 5G के साथ-साथ
Oppo Reno 7 Pro 5G और
Oppo Reno 7 SE 5G शामिल थे। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देंगे।