Oppo Reno 6Z स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाया हुआ है और अभ यह फोन गीकबेंच पर लिस्ट हो चुका है। बेंचमार्किंग साइट पर ओप्पो रेनो 6 ज़ेड के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है, जिनके साथ यह फोन दस्तक दे सकता है। ओप्पो रेनो 6ज़ेड जब भी लॉन्च होगा, वह Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro सीरीज़ Oppo Reno 6 Pro+ फोन के साथ स्थित होगा। आपको बता दें, यह फोन चीन में अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा चुका है। ओप्पो रेनो 6ज़ेड को लेकर कहा जा रहा है कि इसके स्पेसिफिकेशन्स ओप्पो रनो 6 मॉडल के समान हो सकते हैं।
गीकबेंच लिस्टिंग में
Oppo Reno 6Z स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2237 के साथ
लिस्ट है। यही मॉडल नंबर इससे पहले थाईलैंड में
NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे कंफर्म होता है कि मॉडल नंबर CPH2237 ओप्पो रेनो 6ज़ेड का ही है। बेंचमार्किंग वेबसाइट में दिखा है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। यह फोन MT6853V/TNZA कोडनेम वाले चिपसेट से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू हो सकता है। इसके अलावा, ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट है। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 589 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 1,749 प्वाइंट्स है।
पुरानी
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा यह फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, पिछली लिस्टिंग में भी जानकारी दी गई थी कि इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही फोन में 4,310 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन में Oppo Reno 6 की तरह कैमरा स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Oppo ने फिलहाल आगामी फोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।