Oppo Reno 2Z Sale: ओप्पो रेनो 2ज़ेड की बिक्री भारत में ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर शुरू हो चुकी है। Oppo ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडसेट आज से ऑफलाइन रिटेलर स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। याद करा दें कि पिछले सप्ताह Oppo Reno 2Z के साथ Oppo Reno 2 और Oppo Reno 2F स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया था। ओप्पो रेनो 2जेड की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। अगर आप भी ओप्पो रेनो 2ज़ेड खरीदने के इच्छुक हैं तो आइए अब आपको हैंडसेट की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Oppo Reno 2Z price in India, सेल ऑफर्स
ओप्पो रेनो 2ज़ेड का दाम 29,990 रुपये है। यह दाम 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का है।
Oppo Reno 2Z को
अमेजन और
फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड के वैसे तो तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ल्यूमिनस ब्लैक, स्काई व्हाइट और पोलर लाइट। जैसा कि हमने आपको बताया Oppo ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडसेट आज से ऑफलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ओप्पो रेनो 2जेड के साथ मिलने वाले ऑफर्स की। HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio के ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज पर डबट डेटा का लाभ भी मिलेगा। अमेज़न या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सचेंज पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। Vodafone Idea ग्राहकों को 3,750 रुपये का कैशबैक और 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
Oppo Reno 2Z specifications
ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.6 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 4,000 एमएएच की बैटरी है और यह VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।
इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है और यहां 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड के कैमरा फीचर में अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा स्टेडी मोड, एआई ब्यूटी मोड और एंबियंट लाइट मोड शामिल हैं। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।