Oppo Reno 2F की बिक्री भारत में 4 अक्टूबर से शुरू होगी। चीनी कंपनी ओप्पो ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। इच्छुक ग्राहक इस फोन की प्री-बुकिंग 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं। याद रहे कि ओप्पो रेनो 2एफ को भारतीय मार्केट में ओप्पो रेनो 2 और ओप्पो रेनो 2ज़ेड के साथ उतारा गया था। उस वक्त बताया गया था कि फोन को नवंबर तक लाए जाने की उम्मीद है। अब कंपनी ने इसे पहले ही उपलब्ध करा दिया है। स्मार्टफोन 19.5:9 एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Oppo Reno 2F की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
ओप्पो रेनो 2एफ की कीमत
25,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। फोन स्काई व्हाइट और लेक ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।
Oppo अपने इस हैंडसेट की बिक्री 4 अक्टूबर से अमेज़न इंडिया की साइट पर करेगी। दूसरी तरफ, हैंडसेट की प्री-बुकिंग इसी ई-कॉमर्स साइट पर ही शुरू हो जाएगी। ओप्पो रेनो 2एफ की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाएंगे।
Oppo Reno 2F को खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जाएगा।
ओप्पो रेनो 2एफ खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 198 और 299 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ 100 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा का फायदा होगा। इसी तरह से वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्स को 255 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ 3,750 रुपये का कैशबैक और 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। दूसरी तरफ, Airtel यूज़र्स 249 रुपये के रीचार्ज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग व दोगुना डेटा की सुविधा पाएंगे।
Oppo Reno 2F specifications
ओप्पो रेनो 2एफ में 6.53 इंच (1,080 x 2,340 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की बात करें तो यह 91.6 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट एवं बैक पैनल पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है।
अब बात हैंडसेट के रैम और स्टोरेज की। ओप्पो रेनो 2एफ का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है। Oppo Reno 2 Series के अन्य स्मार्टफोन की तरह सिक्योरिटी के लिए ओप्पो रेनो 2एफ में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
अब बात कैमरा सेटअप की। ओप्पो रेनो 2एफ में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Samsung ISOCELL GM1 सेंसर से लैस है, 119 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो एआई ब्यूटी, अल्ट्रा नाइट 2.0 मोड के साथ एंबियंट लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।