Oppo Reno 14 5G, Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन कंपनी ने मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। फोन में MediaTek Dimensity फ्लैगशिप लेवल चिपसेट दिए गए हैं। इनमें 6,200mAh तक की बैटरी आती है। दोनों ही फोन में कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा आता है और 50MP का सेल्फी कैमरा आता है। ये नए स्मार्टफोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करते हैं। Oppo Reno 14 सीरीज में कंपनी ने IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी है। आइए जानते हैं इन नए स्मार्टफोन्स की कीमत क्या है, और इनमें कौन से अन्य खास फीचर्स आ रहे हैं।
Oppo Reno 14 5G, Reno 14 Pro 5G Price, Availability
Oppo Reno 14 5G की चीन में कीमत CNY 2799 (लगभग 33,200 रुपये) से शुरू है जिसमें फोन का 12GB+256GB वेरिएंट आता है। फोन का 16GB+256GB वेरिएंट CNY 2,999 (लगभग Rs. 35,600) में आता है। 16GB+512GB वेरिएंट CNY 3,299 (लगभग Rs. 39,100) में आता है। टॉप वेरिएंट 16GB+1TB स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत CNY 3,799 (लगभग Rs. 45,100) है। फोन को कंपनी ने मर्मेड, पिनेला ग्रीन, और रीफ ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया है।
Oppo Reno 14 Pro 5G की कीमत 12GB+256GB के शुरुआती वेरिएंट के लिए CNY 3,499 (लगभग Rs. 41,500) है। टॉप वेरिएंट 16GB+1TB स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत CNY 4,499 (लगभग Rs. 53,400) है। यह फोन कैला लिली पर्पल, मर्मेड और रीफ ब्लैक कलर्स में पेश किया गया है। Oppo Reno 14 5G स्मार्टफोन सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सेल 23 मई से शुरू होगी।
Oppo Reno 14 5G, Reno 14 Pro 5G Features, Specifications
Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G में क्रमश: 6.59 इंच और 6.83 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें 1200 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस फोन पर कंपनी ने Oppo Crystal Shield Glass प्रोटेक्शन दिया है। Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G में क्रमश: MediaTek Dimensity 8350 और MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलते हैं। दोनों ही फोन में 16GB की LPDDR5X RAM और 1TB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 की स्किन पर ऑपरेट करते हैं।
Oppo Reno 14 5G सीरीज के कैमरा की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन (OIS) कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर (3.5X ऑप्टिकल जूम), और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बेस Reno 14 5G मॉडल में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जबकि प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमर दिया गया है।
Oppo Reno 14 5G में 6,000mAh बैटरी, जबकि प्रो वेरिएंट में 6,200mAh बैटरी है। दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Pro मॉडल 50W AIRVOOC वायरलेस फास्ट चार्ज भी सपोर्ट करता है। दोनों ही हैंडसेट्स में IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है धूल और पानी से इन्हें सुरक्षा प्रदान करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, और USB Type-C का सपोर्ट मिल जाता है।