Oppo Reno 10 5G सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत ‘वनिला Oppo Reno 10',
Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। लॉन्च की सबसे बड़ी यूएसपी स्मार्टफोन्स की कीमत होती है, जोकि ऑनलाइन लीक हो गई है। साथ ही तीनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी सामने आई है। दावा किया गया है कि Oppo Reno 10 5G सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये होगी। ये स्मार्टफोन्स मई में चीन में लॉन्च हो चुके हैं। Oppo Reno 10 को 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि प्रो मॉडल 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने ट्विटर पर ओपो रेनो 10 5G सीरीज की प्राइसिंग डिटेल्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। उनके मुताबिक, ओपो रेनो 10 रेगुलर की
कीमत भारत में लगभग 30,000 रुपये होगी। Reno 10 Pro और
Reno 10 Pro+ की कीमत क्रमश: 45,000 और
60,000 रुपये होने का दावा है, जबकि इन्हें 40,000 और 55,000 रुपये में बेचा जा सकता है।
हाल ही में टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने भी नए रेनो फोन्स की कीमतों का
अंदाज लगाया था। उनके मुताबिक, Oppo Reno 10 के दाम 38,999 रुपये और Oppo Reno 10 Pro व Oppo Reno 10 Pro+ के दाम क्रमश: 44,999 रुपये और 59,999 रुपये हो सकते हैं।
कहा जा रहा है कि ओपो रेनो 10 सीरीज के नए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया। कहा जाता है कि वनिला मॉडल को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 SoC की ताकत दी गई है, जबकि ओपो रेनो 10 प्रो में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर होगा। ओपो रेनो 10 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Oppo Reno 10 में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की जानकारी है। Reno 10 Pro में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी और Oppo Reno 10 Pro+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है।
ये स्मार्टफोन्स आज लॉन्च किए जाएंगे। फ्लिपकार्ट और ओपो इंडिया की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड
माइक्रोसाइट बनाई गई है। बताया गया है कि ओपो रेनो 10 को आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा, जबकि प्रो मॉडल ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे कलर्स में लिस्ट किया गया है।
कंपनी की वेबसाइट पर वनिला मॉडल को 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन में
लिस्ट किया गया है। प्रो मॉडल को 12 + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाने की बात कन्फर्म की गई है।
Oppo Reno 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा। Oppo Reno 10 Pro+ में सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल दिया जाएगा।