ओप्पो इंडिया 5 अप्रैल को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने अपने 'कैमरा फोन लॉन्च' इवेंट लिए मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस इवेंट में अपने आर9 और आर9 प्लस हैंडसेट लॉन्च किए जाएंगे। चीन की इस कंपनी ने अपने फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल पर 'सेल्फी एक्सपर्ट' हैंडसेट का टीज़र भी जारी कर दिया है।
एक ट्वीट में ओप्पो मोबाइल इंडिया ने
लिखा, "द मोस्ट डैज़लिंग एंड आई-कैचिंग फिनिश, डेट मेक हेड्स टर्न। कमिंग सून!" एक और
ट्वीट में लिखा था, ''एक फोन जो आपको पहचान लेगा। जल्द आ रहा है!"
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इसी इवेंट में दोनों ही फोन लॉन्च करेगी। इसके लिए हमें 5 अप्रैल का इंतज़ार करना होगा।
याद दिला दें कि ओप्पो ने इस महीने ही चीन में अपने कैमरा केंद्रित
आर9 और आर9 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ओप्पो आर9 और ओप्पो आर9 प्लस की कीमत क्रमशः 2,799 (करीब 29,000 रुपये) और 3,299 (करीब 34,000 रुपये) चीनी युआन है।
ओप्पो आर9 और
आर9 प्लस 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हैं। ओप्पो आर9 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। आर9 प्लस सोनी के आईएमएक्स298 सीएमओएस सेंसर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे।
दोनों ही डिवाइस दिखने में एक जैसे हैं। इनमें डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हैं। दावा किया गया है कि इनका इस्तेमाल करके हैंडसेट को 0.2 सेकेंड में अनलॉक करना संभव होगा। ओप्पो आर9 और आर9 प्लस में मुख्य अंतर स्क्रीन के साइज का है। आर9 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जबकि आर9 प्लस में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले।
ओप्पो आर9 में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 (एमटी6755) प्रोसेसर दिया गया है जबकि ओप्पो आर9 प्लस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 (एमएसएम8976) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही हैंडसेट 4 जीबी के रैम से लैस होंगे। स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगे जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।
ओप्पो आर9 का सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा जबकि ओप्पो आर9 प्लस के 64 और 128 जीबी वेरिएंट मिलेंगे। आर9 और आर9 प्लस को पावर देने का काम करेगी 2850 और 4120 एमएएच की बैटरी। दोनों ही हैंडसेट डुअल-सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं। इनमें माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।