Oppo K9 5G स्मार्टफोन 6 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिससे पहले यह फोन चीन में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी को लिस्ट किया गया है। ओप्पो के9 5जी फोन में दो कलर ऑप्शन और दो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसको कंपनी द्वारा टीज़ किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त टिप्सटर ने यह जानकारी दी है कि ओप्पो के9 5जी Oppo Enco Air TWS earbuds और नए Oppo smart band के साथ स्थित होगा यह दोनों डिवाइस भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट हैं।
Oppo K9 5G, Oppo Enco Air, Oppo band launch details
JD.com
लिस्टिंग के अनुसार,
Oppo K9 5G फोन ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट में दस्तक देगा। इसके अलावा, यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। कीमत की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। यह फोन
6 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी कंपनी ने वीबो द्वारा दी थी। Oppo Enco Air TWS earbuds और नया Oppo Band भी JD.com वेबसाइट पर लिस्ट है, जिसकी रिलीज़ तारीख व स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, वीबो पर टिप्सटर का
दावा है कि Oppo Enco Air TWS और smart band को Oppo K9 5G के साथ 6 मई को पेश किया जाएगा।
Oppo K9 5G specifications (expected)
Oppo ने ओप्पो के9 5जी को लेकर जानकारी दी है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फिलहाल कंपनी ने इस फोन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। JD.com की लिस्टिंग के मुताबकि, फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, वहीं फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित होगा। लिस्टिंग में यह भी दिखता है कि फोन के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन स्थित होगा। फोन में डुअल स्पीकर भी दिया जा सकता है।
ओप्पो के9 5जी फोन की JD लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा दी गई है।
Oppo Enco Air features (expected)
ITHome की
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Enco Air में इन-ईयर डिज़ाइन और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेंगे वो हैं व्हाइट और ब्लैक। कंपनी ने हाल ही में Oppo Enco Buds को थाईलैंड में पेश किया था, जो कि Oppo Enco Buds का सक्सेसर था। Oppo Enco Air एनको सीरीज़ का नया एडिशन हो सकता है, जिसे बजट-फ्रेंडली कीमत में पेश किया जा सकता है।