Oppo K10 स्मार्टफोन जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है। खुद कंपनी ने यह जानकारी दी है। फ्लिपकार्ट ने भी नए ओपो लॉन्च को टीज किया है, जो देश में कंपनी का लेटेस्ट K सीरीज स्मार्टफोन होगा। ओपो ने पिछले साल चीन में K9 5G और K9 Pro 5G स्मार्टफोन पेश किए थे। उम्मीद है कि Oppo K10 स्मार्टफोन में Oppo K9 5G स्मार्टफोन के मुकाबले कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। रेगुलर Oppo K9 5G स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था, जबकि Oppo K9 Pro 5G ने 120Hz डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ शुरुआत की थी।
ओपो इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सोमवार को Oppo K10 स्मार्टफोन के लॉन्च की
जानकारी दी गई।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर बनाए गए
डेडिकेटेड पेज का लिंक भी दिया गया। उम्मीद है कि 16 मार्च को इस वेबपेज पर फोन की डिटेल्स बताई जाएंगी। हालांकि टीजर में यह नहीं बताया गया है कि इस सप्ताह के आखिर में इंडिया में कौन सा ओपो फोन लॉन्च हो रहा है, लेकिन कंपनी ने Gadgets 360 को कन्फर्म किया है कि यह Oppo K10 स्मार्टफोन होगा।
Oppo K10 की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा होना अभी बाकी है। हालांकि ओपो चीन में इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8000 सीरीज के साथ
टीज कर रहा है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
Oppo K10 के इंडिया में अनुमानित प्राइस
91Mobiles ने एक टिप्सटर के हवाले से अपनी
रिपोर्ट में बताया है कि इंडिया में Oppo K10 की कीमत 20 हजार रुपये की रेंज में होगी। पिछले साल मई में
Oppo K9 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,899 (लगभग 22,800 रुपये) और 8GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 2,199 (लगभग 26,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
वहीं,
Oppo K9 Pro 5G की शुरुआत सितंबर में 8GB रैम + 128GB ऑप्शन के लिए CNY 2,199 (लगभग 26,500 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,699 (लगभग 32,500 रुपये) में हुई थी।
Oppo K10 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Oppo K10 स्मार्टफोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8000 सीरीज प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। नई सीरीज में डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी 8100 मॉडल शामिल हैं। ये 168Hz तक डिस्प्ले को सपोर्ट करते हैं। ये प्रोसेसर HDR10+ सपोर्ट के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 200 मेगापिक्सल कैमरों को भी सपोर्ट करते हैं।
यह फोन पिछले साल पेश किए गए Oppo K9 5G सीरीज का बेहतर अपग्रेड भी हो सकता है। Oppo K9 5G में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस था। वहीं Oppo K9 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज शामिल हैं। दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।