Oppo K11 कंपनी की ओर से K सीरीज में अगला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। हाल ही में इस कथित स्मार्टफोन को चीन के सर्टिफिकेशंस जैसे TENAA और 3C पर स्पॉट किया जा चुका है। अब यह स्मार्टफोन Geekbench पर भी स्पॉट हुआ है, जिससे पता चलता है कि लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन अब जल्द ही लॉन्च होने वाला है। बेंचमार्क साइट पर स्पॉट होने का मतलब है कि इसके कुछ स्पेक्स भी कंफर्म हुए हैं। आइए जानते हैं यहां फोन के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।
Oppo के
अपकमिंग स्मार्टफोन में अगला नाम Oppo K11 का चर्चा में है। इस फोन को बेंचमार्क प्लेटफॉर्म Geekbench पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में इसके कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन भी कंफर्म हो जाते हैं। MSP की
रिपोर्ट के अनुसार, फोन मॉडल नम्बर PJC110 के साथ नजर आया है। इसमें कंपनी Snapdragon 782G इस्तेमाल करने जा रही है, जैसा कि लिस्टिंग बताती है। यह प्रोसेसर 1.80GHz पर क्लॉक किया गया है। इसमें अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.71GHz बताई गई है। आकर्षक रूप से फोन 12GB रैम के साथ दिखाई दिया है।
Oppo K11 के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की बात करें तो यहां यह Android 13 के साथ नजर आया है। वहीं, इसके स्कोर्स पर नजर डालें तो फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1126 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 2924 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इतना ही नहीं, एक अन्य लीक में इस फोन के प्राइस के बारे में भी बड़ी जानकारी मिली है जो
Weibo पोस्ट के माध्यम से आ रही है। चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर Oppo K11 को लेकर ये
पोस्ट कहता है कि इसकी कीमत 2,000 युआन (लगभग 22,800 रुपये) के लगभग हो सकती है।
Oppo K11 Specifications (expected)
Oppo K11 के स्पेसिफिकेशंस में फोन 6.7 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में सेंटर पंच होल मिलने की संभावना है। कैमरा के लिए फोन ट्रिपल सेंसर सेटअप कैरी कर सकता है। जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
ओप्पो के11 एक कैमरा फोकस्ड फोन के रूप में भी लॉन्च हो सकता है। अपडेट कहता है कि यह एक मिडरेंज हैंडसेट होने के बावजूद भी फ्लैगशिप लेवल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दे सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि यह फोन हालिया लॉन्च हुए
OnePlus Nord CE 3 5G के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। अब देखना होगा कि ओप्पो इसे किन स्पेक्स के साथ पेश करती है, जो कि ये OnePlus Nord CE 3 5G से बेहतर साबित हो सके। लेटेस्ट गैजेट्स अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।