हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने Oppo K1 और Oppo A7x स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। ओप्पो के1 का नया इंक ब्लैक और ओप्पो ए7एक्स का फॉग पाइन ग्रीन कलर वेरिएंट उतारा गया है। याद करा दें कि, Oppo K1 को पहले ब्लू, रेड और सिल्वर ग्रीन रंग में लॉन्च किया गया था। तो वहीं Oppo A7x स्टारी पर्पल और आइस फ्लैम रंग में लॉन्च हुआ था। बता दें कि ओप्पो के1 और ओप्पो ए7एक्स के नए कलर वेरिएंट फिलहाल चीन में लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही नए कलर वेरिएंट चीनी मार्केट में 12 दिसंबर से बेचे जाएंगे।
Oppo K1 और Oppo A7x के नए कलर वेरिएंट की कीमत
ओप्पो के1 इंक ब्लैक वेरिएंट का दाम 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,490 रुपये) है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (लगभग 18,552 रुपये) में बेचा जाएगा। ओप्पो ए7एक्स फॉग पाइन ग्रीन वेरिएंट का 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,600 रुपये) है।
Oppo K1 और Oppo A7x के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के1 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। ओप्पो के1 में जान फूंकने का काम करती है 3,600 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास है।
Oppo A7X एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच की वाटरड्रॉप स्क्रीन है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9। स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 4 जीबी रैम दिए गए हैं और ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल पोजीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें से एक सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट और रियर कैमरे कई एआई फीचर से लैस हैं। Oppo A7X में जान फूंकने का काम करती है 4,230 एमएएच की बैटरी।