इस साल जनवरी में
Oppo Find X7 और Find X7 Ultra को लॉन्च किया गया था और कुछ महीनों के भीतर अब Find X8 को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। हालिया लीक में इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अब इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लीक किया गया है। चीन के एक पॉपुलर टिप्सटर की मानें तो Oppo अपने Find-सीरीज के अपकमिंग मॉडल को इसी साल लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity सीरीज का फ्लैगशिप चिपसेट मिलेगा। Oppo अपनी Find सीरीज को बेहतरीन हार्डवेयर के साथ-साथ कैमरा कैपेबिलिटीज के नाम पर मार्केट करती है।
एक चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो के जरिए
दावा किया है कि Oppo अपने अपकमिंग Find X8 को तेजी से डेवलप कर रहा है और कंपनी का प्लान इसे 2024 की चौथी तिमाही की शुरुआत में लॉन्च करने का है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च, नाम या किसी प्रकार की जानकारी को आधिकारिक रूप से बाहर नहीं किया गया है। टिपस्टर के इस पोस्ट में फोन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, इससे पहले एक अन्य टिपस्टर ने वीबो पोस्ट में दावा (via
गिज्मोचाइना) किया था कि Oppo Find X8 को अपकमिंग MediaTek Dimensity फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसी का Ultra मॉडल Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा। बता दें कि
Find X7 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
Find X7 Ultra को इस साल जनवरी में Find X7 के साथ
लॉन्च किया गया था। Ultra मॉडल पहला स्मार्टफोन था, जिसमें 2 पेरिस्कोप कैमरा मिलते हैं। यह पहला फोन है, जिसमें 1 इंच का सोनी LYT-900 सेंसर है। फोन में 50 मेगापिक्सल के 4 कैमरा दिए गए हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वहीं, Oppo Find X7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा Ultra मॉडल के समान है। इसमें भी 5,000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।