Oppo Find X2 और Find X2 Pro इस महीने ही लॉन्च हुए थे और इन्हें जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ओप्पो की फाइंड सीरीज़ के ये दोनों फोन भारत में किस तारीख को लॉन्च होंगे। इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि भारत में ये फोन आने वाले महीनों में लॉन्च किए जाएंगे। याद रहे कि Oppo के ये फ्लैगशिप फोन चीन में 6 मार्च को लॉन्च किए गए थे। दूसरी तरफ, ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो स्मार्टफोन की कैमरा परफॉर्मेंस को लेकर काफी तारीफ हो रही है। अब नई रिपोर्ट में इन फोन के ग्लोबल लॉन्च का जिक्र किया गया है।
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक,
Oppo Find X2 सीरीज़ को पहले सीमित देशों में मार्च के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इन देशों में नीदरलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, कम्बोडिया, सिंगापुर और वियतनाम शामिल है। इसके साथ ओप्पो फाइंड एक्स2 फोन को भारत, पाकिस्तान, कतर, कुवैत, यूएई, सउदी अरब, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्पैन, इटली, रशिया, स्विट्जरलैंड, टर्की, यूक्रेन, यूके, काजकिस्तान, जापान और रोमानिया में भी लॉन्च किया जाएगा। हमने इस संबंध में Oppo को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
Oppo Find X2 Pro, Find X2 price
लॉन्च के वक्त
ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,00,100 रुपये) थी। इस हैंडसेट का एक मात्र वेरिएंट 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वाला है। दूसरी तरफ, ओप्पो एक्स2 के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 83,400 रुपये) थी।
हम आने वाले हफ्तों में इन फोन के ग्लोबल लॉन्च और कीमत को लेकर और जानकारी मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
Oppo Find X2 Pro, Find X2 specifications
ओप्पो फाइंड एक्स2 फोन का प्रो वेरिएंट को लॉन्च के वक्त काफी अच्छे रिव्यू मिले थे, वहीं OMark Image Labs द्वारा फोन के कैमरा परफॉर्मेंस को सबसे ज्यादा स्कोर दिए गए थे। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले को DisplayMate द्वारा A+ रेटिंग दी गई थी। वहीं, AnTuTu के द्वारा इस फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी काफी बड़ा स्कोर दिया गया था।
याद दिला दें कि ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो और ओप्पो फाइंड एक्स2 दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हैं और ये फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसे सेटअप में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एक्स2 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का है। इसका सेकेंडरी सेंसर 12-मेगापिक्सल का है। तीसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल है। ओप्पो फाइंड एक्स2 में 4,200 एमएएच की बैटरी और प्रो में 4,260 एमएएच बैटरी दी गई है।