Oppo Find X2 Lite फोन हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Find X2 सीरीज़ का नया वेरिएंट हो सकता है। अब इसका एक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) सामने आया है। Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए थे। वहीं, ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट मॉडल भविष्य में लॉन्च किया जा सकता है। नाम से तो साफ है कि ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट फोन ओप्पो फाइंड एक्स 2 का ही कमज़ोर वेरिएंट होगा। रेंडर के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
Pricebaba और इशान अग्रवाल ने मिल कर Oppo Find X2 Lite का ताज़ा रेंडर लीक किया है। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ किनारे पर पतले बेज़ल्स दिए जाएंगे। फोन की स्क्रीन के बायें किनारे पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है और दायें एज पर पावर बटन। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो बैक पैनल के ऊपरी बायीं तरफ वर्टिकली स्थित है। वहीं, डुअल टोन फ्लैश कैमरा लेंस के बगल में स्थित है, जिनके बीच में 'अल्ट्रा स्टेडी' शब्द लिखा है। दिलचस्प बात यह है कि
Oppo Find X2 और
Oppo Find X2 Pro दोनों ही फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए थे।
इनके अलावा, ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट के बारे में कोई और अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है। याद दिल दें कि Oppo के ये फ्लैगशिप फोन चीन में 6 मार्च को लॉन्च किए गए थे। ओप्पो फाइंड एक्स2 और ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो दोनों ही फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। यह फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। फिलहाल, ये फोन भारत में लॉन्च नहीं हुए है। लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स में इन्हें जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।