Oppo बाजार में Oppo Find N5 को लॉन्च कर दिया है। बाजार में Oppo Find N5 की टक्कर मौजूदा फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 4 से हो रही है।
Xiaomi Mix Fold 4 में 7.98 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले है। जबकि
Oppo Find N5 में 8.12 इंच की LTPO3 OLED डिस्प्ले है। यहां हम आपको Xiaomi Mix Fold 4 और Oppo Find N5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Mix Fold 4 vs Oppo Find N5
कीमतXiaomi Mix Fold 4 की कीमत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1,03,000 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,15,000 रुपये) और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,26,000 रुपये) है। वहीं Oppo Find N5 के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत SGD 2,499 (लगभग 1,62,571 रुपये) है।
डिस्प्लेXiaomi Mix Fold 4 में 7.98 इंच का प्राइमरी 2K एमोलेड इन डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,224x2,488 पिक्सल, ब्राइटनेस 3000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120hz है। वहीं Oppo Find N5 में 8.12 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2480 x 2248 पिक्सल, 412ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं 6.62 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई, जिसका रेजोल्यूशन 2616 x 1140 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसरXiaomi Mix Fold 4 में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Oppo Find N5 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमXiaomi Mix Fold 4 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। वहीं
Oppo Find N5 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेजXiaomi Mix Fold 4 में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं Oppo Find N5 में 16GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
बैटरी बैकअपXiaomi Mix Fold 4 में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Find N5 में 5,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअपXiaomi Mix Fold 4 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि Oppo Find N5 के रियर में एफ/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.7 अपर्चर, OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंसकनेक्टिविटी ऑप्शंस में Xiaomi Mix Fold 4 में 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस शामिल है। वहीं Oppo Find N5 में 3.5mm जैक, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, GLONASS (G1), एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।