स्मार्टफोन कंपनियां पिछले 2 महीनों में कई नए मॉडल्स लॉन्च कर चुकी हैं। जिनमें OnePlus, Samsung, Xiaomi आदि पॉपुलर ब्रैंड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। यह सिलसिला अब मार्च में भी जारी रहने वाला है। मार्च का महीना खत्म होने में अभी लगभग 20 दिन का समय बाकी है और इस दौरान कई दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से नए हैंडसेट मॉडल्स भारत में पेश किए जा सकते हैं। जिसमें Oppo, Samsung, Xiaomi, iQOO जैसे ब्रैंड्स के नए स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये कौन से स्मार्टफोन हो सकते हैं।
iQOO Z7 iQOO की ओर से
iQOO Z7 अगला स्मार्टफोन है जिसे कंपनी द्वारा 21 मार्च को भारत में
लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है। इस फोन के कई स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही कंपनी के द्वारा जाहिर कर दिए गए हैं। फोन में 64MP का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। यह एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 के साथ आने की बात कही गई है। इसके अलावा इसमें Dimensity 920 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग फीचर भी सपोर्टेड हो सकता है।
iQOO Z7 की कीमत की बात करें तो इस फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। जिसमें इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल देखने को मिल सकता है। फोन को पेसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
Oppo Find N2 Flip Oppo Find N2 Flip फोन को चीन में कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन को कंपनी ने पिछले महीने चीन में
लॉन्च किया था। फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी कंपनी आने वाली 13 तारीख को रिवील कर सकती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। MediaTek Dimensity 9000 Plus चिपसेट से लैस ये हैंडसेट 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ आता है। डिवाइस में 4,300mAh बैटरी मिलती है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Poco X5मार्च 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में
Poco X5 भी एक नाम शामिल है। इस फोन को कंपनी भारत में 14 मार्च को लॉन्च कर सकती है। फोन में Snapdragon 695 SoC दिया गया है। यह 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सिक्योरिटी के लिए इह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को सपोर्ट करता है। फोन में 5000एमएएच बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy A54, Galaxy A34 सैमसंग की ओर से
गैलेक्सी ए54 और
गैलेक्सी ए34 को इस हफ्ते लॉन्च किए जाने की खबर है। ये फोन 15 मार्च को मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। भारत में इन्हें 16 मार्च को कंपनी लॉन्च कर सकती है। Galaxy A34 में 6.6 इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन MediaTek Dimensity 1080 चिप और 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ आ सकता है। वहीं, Galaxy A54 में 6.4 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें Exynos 1380 SoC और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है।
Poco X5