हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के Oppo F9 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की खबर सामने आ रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। कुछ माह पहले भी Oppo F9 Pro की कीमत में कटौती की गई थी। याद करा दें कि, Oppo ब्रांड का यह हैंडसेट पिछले साल अगस्त में भारतीय बाजार में उतारा गया था। Oppo F9 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके अलावा फोन एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.1 से लैस है।
मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
Oppo F9 Pro की कीमत में कटौती की जानकारी
ट्वीट के जरिए दी है।
Amazon.in और
पेटीएम मॉल पर तो हैंडसेट नए दाम यानी 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन Flipkart पर अब भी यह मॉडल 21,990 रुपये में उपलब्ध है। हैंडसेट की कीमत में कटौती के संबंध में गैजेट्स 360 ने ओप्पो को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में
ओप्पो ने F9 Pro की कीमत में 2,000 रुपये की
कटौती की गई थी। कीमत में कटौती के बाद हैंडसेट 23,990 रुपये के बजाय 21,990 रुपये में बेचा जा रहा था। यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart और Paytm Mall पर बेचा जा जाता है।
Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।