चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने पिछले महीने भारत में
ओप्पो एफ3 प्लस स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था। अब कंपनी इस हैंडसेट के स्टेंडर्ड वर्ज़न ओप्पो एफ3 को लॉन्च करने की तैयारी में है। याद रहे कि ओप्पो एफ3 को 4 मई (गुरुवार) को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट से ठीक पहले हैंडसेट के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) और प्रमोशनल फोटो इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गए हैं।
ओप्पो एफ3 स्मार्टफोन के रेंडर और प्रमोशनल तस्वीरें एंड्रॉयडप्योर द्वारा साझा की गई हैं। इन तस्वीरों से हैंडसेट के फ्रंट और बैकपैनल के डिज़ाइन का खुलासा हो गया है। अगर आप इस हैंडसेट के डिज़ाइन में बड़े बदलाव की उम्मीदें कर रहे थे तो निराशा हाथ लगेगी। ओप्पो एफ3 का डिज़ाइन भी कंपनी द्वारा हाल में लॉन्च किए गए अन्य हैंडसेट जैसा ही है। प्रमोशनल तस्वीर में रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश नज़र आ रहा है। गौर करने वाली बात है कि ओप्पो एफ3 का सबसे अहम फ़ीचर डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप होगा। ओप्पो एफ3 में आपको 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे। इसका खुलासा भी लीक हुई तस्वीरों से हुआ है।
इससे पहले हैंडसेट को बेंचमार्क साइट पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया था। जानकारी मिली थी कि यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। ओप्पो एफ3 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है।
ओप्पो एफ3 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होने की संभावना है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी होगा। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट होने का भी खुलासा हुआ है। बैटरी 3200 एमएएच, डाइमेंशन 153.3x75.2x7.3 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम होने की संभावना है। कनेक्टिविटी की बात करें फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।