Oppo F19 सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं, जो हैं Oppo F19, Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G। वहीं, लेटेस्ट लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस लाइनअप में नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। जी हां, लेटेस्ट Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के जरिए नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक Oppo F19s स्मार्टफोन को जल्द ही ओप्पो एफ19 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जाएगा। बता दें, ओप्पो एफ19 प्रो और प्रो प्लस 5जी फोन को इस साल मार्च में पेश किया गया था, जबकि ओप्पो एफ19 फोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था।
Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर Oppo F19s स्मार्टफोन CPH2223 मॉडल नंबर के साथ
लिस्ट है। लिस्टिंग से मालूम चलता है कि यह फोन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। हालांकि, इसके अलावा इस लिस्टिंग में ओप्पो एफ19एस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, हाल ही में इस फोन जुड़ी यह भी खबर सामने आई थी कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। पुरानी रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स का हवाला देते हुए जानकारी दी गई थी कि इस फोन की कीमत भारत में लगभग 18,000 रुपये के आसपास होगी।
Gizmochina की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन Android 11 आधारित ColorOS11.1 पर काम करेगा। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।