ओप्पो ने एफ1 आईसीसी वर्ल्डटी20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो 2016 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी में आधिकारिक ग्लोबल पार्टनर है। कंपनी ने भारत में पहले ही 15,990 रुपये की कीमत पर अपना सेल्फी फोकस हैंडसेट ओप्पो एफ1 भारत में
लॉन्च किया था। एफ1 के स्पेशल नए लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को कंपनी 17,990 रुपये की कीमत पर बेचेगी।
ओप्पो एफ1 आईसीसी वर्ल्डटी20 लिमिटेड एडिशन के बैक पैनल पर आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी का लोगो दिया गया है। चीनी कंपनी इसके साथ ही 'कैच द सिक्स'- ग्रैब द सिक्स' जैसे कई दूसरे कॉन्टेस्ट के जरिये विजेता को लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन देगी।
ओप्पो के मुताबिक, आईसीसी वर्ल्डटी20 2016 के लिए ओप्पो एफ1 का कस्टमाइज्ड एडिशन लॉन्च कर हम बेहद खुश हैं। आईसीसी के साथ जुड़कर और टीम इंडिया के लिए चियर कर हमें खुशी मिल रही है। हम टीम इंडिया की जीत की शुभकामनाएं देते हैं।
ओप्पो एफ1 आईसीसी वर्ल्डटी20 लिमिटेड एडिशन एक गिफ्ट किट के साथ आएगा जिसमें 2016 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी की चेन, सेल्फी स्टिक और आईसीसी लोगो से लैस एक बैक कवर होगा।
बात करें स्पेसिफिकेशन की, ओप्पो एफ1 आईसीसी वर्ल्डटी20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में सभी स्पेसिफिकेशन ओप्पो एफ1 जैसे ही हैं। लेकिन इस लिमिटेड एडिशन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जबकि पहले लॉन्च हुए ओप्पो एफ1 में 16 जीबी स्टोरेज थी।
ओप्पो एफ1 स्मार्टफोन कलरओएस 2.1 पर चलेगा जो
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। यह एल्यूमीनियम बॉडी वाला फोन है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटिंग दी गई है। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 3 जीबी का रैम।
अब बात कैमरे की। ओप्पो एफ1 में एफ/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में एलईडी फ्लैश भी। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ कैमरे के लिए ब्यूटीफाई 3.0, लाइव कलर फिल्टर और कई सॉफ्टवेयर फ़ीचर दिए गए हैं। कम रोशनी में डिस्प्ले फ्लैश का काम करता है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2500 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर से लैस है।