Oppo Ace 2 5G फोन 13 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह जानकारी Oppo ने दी है। यह अगामी फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Oppo Reno Ace का ही अपग्रेड डिवाइस है। रेनो सीरीज़ में ओप्पो ऐस 2 स्वतंत्र फोन होगा, इसलिए इसे 'ओप्पो ऐस 2' कहा जाएगा। इससे पहले यह फोन TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिससे जानकारी मिली थी कि इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा।
Oppo ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर ऐलान किया कि Oppo Ace 2 फोन 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत शाम भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे होगी और इस इवेंट में नए Enco 31 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि इस फोन से 'Reno' ब्रांडिंग को हटाया जाएगा और यह फोन केवल 'ओप्पो ऐस 2' के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन इसके पिछले वेरिएंट की तुलना में बेहतर होंगे।
TENAA लिस्टिंग में ओप्पो ऐस 2 फोन को होल-पंच डिज़ाइन के साथ लिस्ट किया गया था। वहीं, क्वाड रियर कैमरा के लिए ऑरियो कैमरा मॉड्यूल स्थित था। इसके अलावा लिस्टिंग में फोन के 5G सपोर्ट की भी जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही फोन को 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लिस्ट किया गया था। वहीं, Wi-Fi Alliance लिस्टिंग में इस फोन में एंड्रॉयड 10, वाई-फाई 6 सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने का ज़िक्र है।
याद रहे कि Oppo Reno Ace से बीते साल अक्टूबर में पर्दा उठा था। ओप्पो रेनो ऐस में कंपनी की अपनी 65 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट है। ओप्पो रेनो ऐस की अन्य खासियतों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.0 स्टोरेज शामिल हैं। Oppo फोन इन-हाउस टच बूस्ट 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है।