Oppo A12 स्मार्टफोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर दो अन्य Oppo डिवाइस के साथ लिस्ट हुआ है, जिनका मॉडल नंबर CPH2067 और CPH2069 है। वहीं, Oppo A92s स्मार्टफोन को लेकर ऑनलाइन जानकारियां सामने आईं हैं। इस फोन की कीमत, प्रमुख स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और कलर वेरिएंट के बारे में पता चला है। TENAA साइट पर Oppo के दो फोन लिस्ट हुए हैं जिससे फोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इन सभी लीक से इशारा मिलता है कि ओप्पो इन दिनों कई स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ये जल्द ही लॉन्च भी किए जाएंगे।
Oppo A92s
शुरुआत करते हैं कथित Oppo A92s स्मार्टफोन से। इसका पोस्टर चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर
लीक हुआ है। पोस्टर के अनुसार, यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 5जी सपोर्ट भी मौजूद होगा। नया फोन मॉडल नंबर PDKM00 के साथ दिखा है, इसके अलावा यह MIIT और TENAA पर भी लिस्ट हुआ है। MIIT
लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो ए92एस फोन 6.59 इंच के डुअल होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 5जी प्रोसेसर होगा। इसमें LPDDR4X रैम, UFS 2.1 स्टोरेज और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कैमरे की बात करें, तो ओप्पो ए92एस फोन क्वाड रियर कैमरा के साथ लिस्ट हुआ है। इसमें 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए फोन में दो कैमरे दिए जाएंगे। प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होने का दावा है। इसके अलावा लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन की मोटाई 8.1 एमएम होगी और 184 ग्राम भार होगा। TENAA की लिस्टिंग में भी ये सारी जानकारियां दी गईं है। अंतर है तो बस बैटरी का। TENAA पर यह फोन 3,890 एमएएच बैटरी के साथ
लिस्ट हुआ है।
स्पेसिफिकेशन के अलावा, ओप्पो ए92एस फोन का एक अन्य पोस्टर
Xiaomishka द्वारा लीक किया गया है। इस पोस्टर में फोन के डिज़ाइन, कीमत और कलर ऑप्शन का जिक्र किया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 27,000 रुपये) दी गई है। इस फोन का क्वाड रियर कैमरा सेटअप काफी अनोखा है, कैमरे वर्गाकार मॉड्यूल में स्थित हैं, लेकिन दो कैमरे और एक फ्लैश कैप्सूल शेप में डिज़ाइन किए हुए हैं। कंपनी के अधिकारिक पोस्टर में यह फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लैक, व्हाइट व पिंक फिनिश के साथ दिखा है।
Oppo A12
अब बात करते हैं Oppo A12 की। यह Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर CPH2083 के साथ
लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह फोन 6.22 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 2 गीगाहर्ट्ज़ व 5 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक ऑक्टाकोर-प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है। यह भी जानकारी मिली है कि फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी और ब्लूटूथ 5 मिलेगा। इससे पहले ओप्पो ए12 फोन IMDA साइट पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ
लिस्ट हुआ था।
इनके अलावा दो अज्ञात Oppo फोन मॉडल नंबर CPH2067 और CPH2069 के साथ ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के अनुसार ये फोन कलरओएस 7.0 और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आएंगे। इनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है।