Oppo A53 2020, Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro में कौन बेहतर?

भारत में Oppo A53 2020 की कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत में ओप्पो ए53 2020 की भिड़ंत Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro जैसे हैंडसेट से होगी।

Oppo A53 2020, Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro में कौन बेहतर?

Oppo A53 2020 की कीमत भारत में कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है
  • Realme 6, Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro में शामिल है चार रियर कैमरे
  • सैमसंग फोन को छोड़ के तीनों स्मार्टफोन होल-पंच डिज़ाइन से लैस आते हैं
विज्ञापन
Oppo A53 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme, Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड के फोन को चुनौती देगा। नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत में ओप्पो ए53 2020 की भिड़ंत Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro जैसे हैंडसेट से होगी। Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि रियलमी 6, सैमसंग गैलेक्सी एम31 और रेडमी नोट 9 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, ओप्पो ए53 2020, रियलमी 6 और रेडमी नोट 9 प्रो होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं, लेकिन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के कारण गैलेक्सी एम31 का डिज़ाइन थोड़ा पुराना लगता है। इसी तरह चारो फोन में कुछ समानताएं और कुछ अंतर हैं। ऐसे में यदि आप भी दुविधा में हैं कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेहतर रहेगा तो चिंता न करें। हम यहां Oppo A53 2020, Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।
 

Oppo A53 2020 vs Realme 6 vs Samsung Galaxy M31 vs Redmi Note 9 Pro: price in India

ओप्पो ए53 2020 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,490 रुपये है। स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट और फेंसी ब्लू रंग में लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल देशभर में फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू हो चुकी है।

वहीं, रियलमी 6 की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। फोन का एक 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। Realme 6 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और हाई-एंड 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में क्रमश: 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में बेचा जाता है। रियलमी 6 को कोमेट ब्लू और कोमेट व्हाइट रंग के विकल्पों में बेचा जाता है।

बात Samsung Galaxy M31 की करें तो, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 20,499 रुपये है, जो कि Samsung India की वेबसाइट पर लिस्ट है। वहीं, इसके 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,499 रुपये और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 18,499 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन आपको ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।


आखिर में Xiaomi के Redmi Note 9 Pro की बात करते हैं, जिसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। रेडमी नोट 9 प्रो को आप ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक रंग के विकल्पों में खरीद सकते हैं।  
 

Oppo A53 2020 vs Realme 6 vs Samsung Galaxy M31 vs Redmi Note 9 Pro: specifications

Oppo A53 2020 एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1,600x720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ आता है।

वहीं, Realme 6 डुअल-सिम फोन है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में आपको 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलेगा, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम शामलि है।

अब डुअल-सिम Samsung Galaxy M31 की बात करते हैं। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलता है। फोन सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सैमसंग ने गैलेक्सी एम31 में 8 जीबी तक रैम के विकल्प दिए हैं।

आखिर में रेडमी नोट नोट 9 प्रो आता है, जिसमें डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है और यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह 6 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है।
 

Oppo A53 2020 vs Realme 6 vs Samsung Galaxy M31 vs Redmi Note 9 Pro: cameras

कैमरों पर आते हैं, जहां इन फोन में काफी अंतर हैं। ओप्पो ए53 2020 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जो होल-पंच अटआउट के अंदर सेट है और एफ/2.0 अपर्चर से लैस आता है।

वहीं, Realme 6 में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेंसर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। रियलमी फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो होल-पंच कटआउट में सेट है।

Samsung Galaxy M31 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

आखिर में Redmi Note 9 Pro पर आए तो यहां भी आपको चार बैक कैमरे मिलते हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

 

Oppo A53 2020 vs Realme 6 vs Samsung Galaxy M31 vs Redmi Note 9 Pro: battery, connectivity

Oppo A53 2020, Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro चारो फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में सभी फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Oppo फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।। फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। वहीं, Realme फोन में 4,300 एमएएच बैटरी मिलती है और यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। Samsung ने अपने फोन में 6,000 एमएएच बैटरी दी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आखिर में Redmi फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Oppo A53 2020 का डाइमेंशन 163.9 x 75.1 x 8.4 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है। वहीं, Realme 6 का डाइमेंशन 162.1 x 74.8 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है। Samsung Galaxy M31 का डाइमेंशन 159.2 x 75.1 x 8.9 मिलीमिटर और वज़न 191 ग्राम है। अंत में रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7 x 76.6 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।

ओप्पो ऐ53 2020 बनाम रेडमी नोट 9 प्रो बनाम रियलमी 6 बनाम सैमसंग गैलेक्सी एम31

  ओप्पो ऐ53 2020 रेडमी नोट 9 प्रो रियलमी 6 सैमसंग गैलेक्सी एम31
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.506.676.506.40
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो20:920:920:919.5:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)269---
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास-
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.05 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीमीडियाटेक हीलियो जी90टीसैमसंग एक्सीनॉस 9611
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256512256512
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-हांहांहां
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.3) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहां-हांहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैश--नहीं-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 7.2MIUI 11Realme UIOne UI 2.0
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहांहां
सिम की संख्या2222
Wi-Fi Direct-हां--
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हांहांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां-हां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहांहां
जायरोस्कोप-हांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again : कार्तिक या देवगन? किसकी फ‍िल्‍म ने ज्‍यादा कमाई की, जानें
  2. iPhone 14 Pro Max चार्जिंग पर लगाकर छोड़ा, रात में लगी आग, जल गया घर!
  3. Redmi K80 Pro में मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, जानें कब होगा लॉन्च?
  4. टैबलेट की जोरदार डिमांड, इंटरनेशनल शिपमेंट्स में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी
  5. अमेरिकी चुनाव से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी, Bitcoin का प्राइस 69,000 डॉलर से ज्यादा
  6. Oben ने Rorr EZ का डिजाइन किया टीज, भारत में इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
  7. 16GB रैम, 50MP कैमरा, 120W चार्जिंग के साथ realme GT 7 Pro लॉन्‍च, जानें डिटेल
  8. Samsung का सबसे अफोर्डेबल फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है Galaxy Z Flip FE
  9. Xiaomi 15 Ultra रात में खींचेगा धांसू फोटो! 200MP टेलिफोटो कैमरा से मचाएगा धमाल
  10. BSNL की  D2D टेक्नोलॉजी से एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 14 Pro Max चार्जिंग पर लगाकर छोड़ा, रात में लगी आग, जल गया घर!
  2. BSNL की  D2D टेक्नोलॉजी से एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने की तैयारी
  3. Realme 14 सीरीज में शामिल हो सकता है बड़ी बैटरी वाला नया मॉडल
  4. Oben ने Rorr EZ का डिजाइन किया टीज, भारत में इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
  5. Redmi K80 Pro में मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, जानें कब होगा लॉन्च?
  6. टैबलेट की जोरदार डिमांड, इंटरनेशनल शिपमेंट्स में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी
  7. Video : अंतरिक्ष से धरती पर पहुंचे 3 चीनी एस्‍ट्रोनॉट, रात के वक्‍त की लैंडिंग, देखें वीडियो
  8. Whatsapp कॉल पर कहा- तुम्‍हारे Aadhaar नंबर पर 2 सिम… फ‍िर ‘Digital Arrest’ करके 1.24 लाख ठगे
  9. MG Motor की Windsor EV की जोरदार डिमांड, अक्टूबर में रही सबसे अधिक बिकने वाली EV
  10. अमेरिकी चुनाव से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी, Bitcoin का प्राइस 69,000 डॉलर से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »