Oppo A35 स्मार्टफोन चीनी टेलीकॉम साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां फोन से संबंधित प्रमुख जानकारी लॉन्च से पहले सामने आई है। ओप्पो ए35 स्मार्टफोन की कीमत, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन चीनी टेलीकॉम साइट की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ओप्पो ए35 फोन की बैटरी 4,230 एमएएच की होगी और भार 208.8 ग्राम होगा। साथ ही फोन साइट पर एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट है।
Oppo A35 price (expected)
चीनी टेलीकॉम
लिस्टिंग में Oppo A35 फोन मॉडल नंबर PEFM00 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
Gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है। लिस्टिंग में फोन की कीमत की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार फोन की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,700 रुपये) से शुरू होगी। साथ ही फोन में दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिया जाएगा, जो कि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज होगा। ओप्पो ए35 फोन फॉगी सी ब्लू, ग्लेज़ ब्लैक और आइस ज़ेड व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। फोन पहले चीनी टेलीकॉम पर लिस्ट हुआ है, तो हो सकता है कि यह फोन पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इससे संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
लिस्टिंग में अटैच तस्वीर में ओप्पो ए35 फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है, यह कटआउट स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, यह सेटअप वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है।
Oppo A35 specifications (expected)
चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो ए36 फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जिसमें 6.52 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद होगी।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और बाकि दो कैमरे 2 मेगापिक्स के होंगे। यह फोन सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लिस्ट है। वहीं, फोन की बैटरी 4,230 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 164.48x75.86x9.8mm और भार 208.8 ग्राम है।