चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo एक नए बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसका नाम Oppo A31 है। नए स्मार्टफोन को बीते महीने Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था जिससे फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए थे। अब ओप्पो ए31 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीर (रेंडर) सामने आने से इस फोन के और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। रेंडर से यह पता चला है कि फोन तीन रियर कैमरे के साथ आएगा और इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Oppo A31 के रेंडर को 91mobiles को द्वारा
साझा किया गया है। दावा है कि उसे यह तस्वीर भरोसेमंद सूत्रों से मिली है। ओप्पो ए31 में 6.5 इंच डिस्प्ले और 4,230 एमएएच बैटरी होने का दावा है। 91 मोबाइल्स द्वारा साझा की गई तस्वीर के मुताबिक, फोन में वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
ओप्पो ए31 को तीन रंगों को उपलब्ध कराए जाने का दावा है- फैंटेसी व्हाइट, लेक ग्रीन और मिस्ट्री ब्लैक। टिप्सटर इशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स को बताया है कि ओप्पो ए31 में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर होगा और यह एंड्रॉयड 10 की जगह एंड्रॉयड 9 के साथ आएगा। यह जानकारी चौंकाने वाली है, क्योंकि ओप्पो ए31 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 है। ऐसे में अभी इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। इस डिवाइस में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।
बताया गया है कि पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं। यहां 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा जिसे ड्यूड्रॉप नॉच में जगह मिलेगी। इतना तो तय है कि ओप्पो ए31 लॉन्च से बहुत दूर नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।