Oppo A15 स्मार्टफोन को भारत में गुरुवार को 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी Amazon page के माध्यम से सामने आई है, जिसमें फोन ‘Notify Me' विकल्प के साथ लिस्ट है। ओप्पो ए15 फोन मे नॉच डिस्प्ले के साथ, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ओप्पो ए15 के स्पेसिफिकेशन Amazon पर लिस्ट किए हैं, लेकिन हाल ही में एक जाने-माने टिप्सटर ने भी फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की थी।
Oppo A15 specifications (confirmed)
ओप्पो ए15 फोन में 6.52 इंच डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मौजूद होगा। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। वहीं 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल होगा।
Oppo A15 में eye protection और AI brightness दिया जाएगा।
Oppo A15 specifications (expected)
पिछले हफ्ते, जाने-माने टिप्सटर ने ओप्पो ए15 के स्पेसिफिकेशन की
जानकारी लीक की थी, जिसके मुताबिकि फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करेगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम से लैस होगा। फोन में इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी होगी, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट 256 जीबी तक मिलेगा। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और ओप्पो ए15 फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी होगी। यह नहीं, टिप्सटर के मुताबिक फोन का डायमेंशन 164x75x8mm और भार 175 ग्राम होगा।
Amazon page से सामने आई जानकारी के अनुसार ओप्पो ए15 फोन में ब्लू कलर वेरिएंट पेश किया जा सकता है, जो कि फोन के उपलब्ध कलर ऑप्शन में शामिल हो सकता है। इसके अलावा फोन में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल पर स्थित होगा, वहीं फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद होगा। साथ ही कथित कॉन्फिग्रेशन में 3 जीबी रैम औ 32 जीबी स्टोरेज शामिल होंगे। कंपनी ने फिलहाल फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से यह एक एंट्री लेवल या बजट स्मार्टफोन होने वाला है।