Oppo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी ने सोमवार को खुलासा किया कि वह Oppo A1 Pro को चीन में 16 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। Oppo ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कई पोस्टर भी शेयर किए गए हैं, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन और इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। Oppo A1 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले मिलती है। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ 108 मेगापिक्सल के पहले सेंसर से लैस होगा। आने वाले इस स्मार्टफोन में 2.32mm बेजेल्स के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। ओप्पो का यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC पर बेस्ड होगा।
Oppo ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट के जरिए
कंफर्म किया है कि
Oppo A1 Pro को 16 नवंबर को पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट शाम 6:00 बजे (शाम 3.30 बजे IST) शुरू होगा। स्मार्टफोन ब्रांड ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई पोस्टर भी शेयर किए गए हैं, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का का पता चला है।
पोस्टर से साफ होता है कि Oppo A1 Pro में एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मिलेगी, जिसमें पहला 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। Oppo A1 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2.32mm बेजेल्स के साथ OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
Oppo A1 Pro में 6.7 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। ऐसी जानकारी है कि यह Snapdragon 695 SoC पर बेस्ड होगा। स्टोरेज के लिए इसमें 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। ऐसी जानकारी है कि यह Oppo A98 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर आ सकता है। इसे पहले TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर PHQ110 के साथ भी यह नजर आया था।
वहीं इस स्मार्टफोन के 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 200 प्रतिशत 'सुपर वॉल्यूम' फीचर के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप मिल सकता है।