OnePlus Nord डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा, इसकी जानकारी वनप्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा के साथ दूसरा कैमरा वाइड-एंगल लेंस होगा, जो 105-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आएगा। हाल ही में लीक हुई एक इमेज में दो फ्रंट कैमरे देखे गए थे, जिनमें से एक में 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू सपोर्ट था और अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। OnePlus Nord स्मार्टफोन के लिए कंपनी एक "नई शुरुआत" के रूप में प्रचार कर रही है, जो कि मुख्य फ्लैगशिप सीरीज़ की तुलना में अधिक वैल्यू फॉर मनी होगा। फोन को 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और भारत में 15 जुलाई से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे।
OnePlus का नया
वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम (@ oneplus.nord) पर
OnePlus Nord में दो सेल्फी कैमरों की मौजूदगी की पुष्टि करता है। वीडियो दिखाता है कि सेल्फी सेल्फी स्टिक को छोड़ अब अल्ट्रा-वाइड-एंगल फ्रंट कैमरे पर स्विच करने का समय आ गया है। हाल ही में टिपस्टर Evan Blass द्वारा भी एक
तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें वनप्लस नॉर्ड की सभी प्रमुख
स्पेसिफिकेशन को दिखाया गया था। तस्वीर से पता चला था कि फोन में शामिल डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप में 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस होगा, जो 105-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू से लैस होगा।
OnePlus भारत में Amazon India पर नॉर्ड के लिए
लॉन्च इनवाइट भी बेच रही है, जिसकी कीमत 99 रुपये है। यह आपको नए फोन को घर बैठे बेहतर तरीके अनुभव करने का मौका देगा। कंपनी OnePlus Buds को लॉन्च करने के लिए भी तैयार है, जो कि वास्तव में कंपनी के पहले ट्रू वायरलेस इयरफोन होंगे।
हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर OnePlus Nord के एक वेरिएंट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 5जी चिपसेट के साथ
देखा गया था, जो OnePlus Nord Lite की तरफ इशारा करता है।