OnePlus Nord CE 5G को भारत में आज 10 जून को कंपनी के Summer Launch इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है। इस नए वनप्लस फोन को मौजूदा OnePlus Nord के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में लाया जाएगा। इसके अलावा, इस फोन को लेकर टीज़ किया गया है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और यह 7.9mm मोटा होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी के अलावा, चीनी टेक कंपनी आज OnePlus TV U1S सीरीज़ को भी लॉन्च करेगी। वनप्लस का यह नया स्मार्ट टीवी Dynaudio स्पीकर से लैस होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी और वनप्लस टीवी यू1एस दोनों को ही Amazon के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus Nord CE 5G, OnePlus TV U1S launch livestream, timings
OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U1S को आज OnePlus Summer Launch इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा, जो कि शाम 7 बजे शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट को OnePlus के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर
लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। वनप्लस ने इसके लिए एक
माइक्रोसाइट भी पेश की है, जिसमें लॉन्च की जानकारी मौजूद है। इसके अलावा, भी आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी लॉन्च लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
OnePlus Nord CE 5G, OnePlus Nord TV U1S price in India (expected)
लीक जानकारी के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी की भारत में
कीमत 22,999 रुपये से शुरू हो सकती है। इसके अलावा, वनप्लस टीवी यू1एस को लेकर कहा जा रहा है कि यह तीन स्क्रीन साइज़ मॉडल के साथ आ सकता है, जिसमें 50 इंच 55 इंच और 65 इंच का टीवी शामिल होगा। इन तीनों मॉडल्स की कीमत को लेकर जानकारी दी गई है कि यह क्रमश: 37,999 रुपये, 45,999 रुपये और 60,999 रुपये हो सकती है। एक टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि वनप्लस नॉर्ड टीवी यू1एस के 65 इंच टीवी की कीमत 59,999 रुपये होगी।
OnePlus TV U1S एक ऑप्शनल वेबकैम के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत कथित रूप से 5,000 रुपये हो सकती है।
OnePlus Nord CE 5G specifications (expected)
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी
स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसको लेकर यह भी जानकारी दी गई है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के अलावा, फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
वनप्लस ने हाल ही में यह कंफर्म किया है कि नॉर्ड सीई 5जी फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। वहीं, इसमें कंपनी वार्प चार्ज 30टी प्लस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। इसके अलावा, वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी को लेकर यह भी कहा गया है कि यह 7.9mm मोटा होगा और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा।
OnePlus TV U1S specifications (expected)
वनप्लस टीवी यू1एस को लेकर टीज़ किया गया है कि यह 'बेजललेस' डिज़ाइन और 4K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। टीवी में Dynaudio साउंड मिलेगा, जिसके साथ 30 वॉट के स्पीकर और HDMI 2.0 पोर्ट होगा। यह टीवी Android TV 10 पर काम करेगा। वनप्लस टीवी यू1एस को लेकर कहा गया है कि यह 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ आता है और इसमें HDR10+, HLG और MEMC मिलेगा।
वनप्लस के टीवी में एनएफसी
सपोर्ट वाला रिमोट मिल सकता है। इस स्मार्ट टीवी में वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट मिल सकता है, जो कि बिना रिमोट के भी काम कर सकता है। वनप्लस टीवी यू1एस में 1080p प्लग-एन-प्ले वेबकैम भी दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 30fps फ्रेम रेट पर 1080p होगा।