OnePlus अपनी Nord सीरीज के मच अवेटेड फोन
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को आखिरकार भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है और यह स्मार्टफोन 4 अप्रैल को स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। इसे OnePlus Nord CE 2 Lite के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस लीक्स में सामने आ चुके हैं। आइए इसके लॉन्च और स्पेसिफिकेशंस से जुड़े सभी डिटेल्स हम आपको विस्तार से बताते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसके लॉन्च की अधिकारिक घोषणा करते हुए इसका एक पोस्टर भी शेयर किया है। फोन शानदार कलर और डिजाइन में टीज किया गया है। कंपनी ने इसका पेस्टल लाइम कलर वेरिएंट लॉन्च टीजर में शेयर किया है। 4 अप्रैल को शाम 7:00 बजे इसका लॉन्च किया जाएगा जिसका ऑनलाइस स्ट्रीम भी कंपनी के अधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर देखा जा सकेगा।
कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसके मुताबिक फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इस बार कंपनी ने कैमरा के लिए 2 मॉड्यूल दिए हैं। एक में प्राइमरी कैमरा प्लेस होगा जबकि दूसरे मॉड्यूल में सपोर्टिव सेंसर मौजूद रहेंगे, ऐसा कहा जा रहा है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट होने की बात कही गई है जिसकी पुष्टि कंपनी की ओर से होना बाकी है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक लीक्स में जो जानकारी सामने आई है, वह कहती है कि यह 6.7 इंच के फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS के साथ आ सकता है। इसमें 4GB से लेकर 8GB तक का रैम ऑप्शन देखने को मिल सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इसमें 108MP का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं पर मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि मेन सेंसर 64MP का होगा। इसलिए इसके बारे में पुख्ता रूप से लॉन्च के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फोन में कथित तौर पर 5,000mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। कंपनी फोन के लॉन्च के साथ ही
OnePlus Nord Buds 2 का लॉन्च भी 4 अप्रैल को करने जा रही है। फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।