OnePlus अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन
OnePlus Nord 3 5G लेकर आ रही है। फिलहाल यह स्मार्टफोन विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुका है और इसके स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो चुका है। हाल ही में यह स्मार्टफोन NBTC और TDRA सर्टिफिकेशंस पर नजर आया है, जिससे ग्लोबल रिलीज का सुझाव मिलता है। यहां हम आपको OnePlus Nord 3 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gizmochina के
मुताबिक, NBTC वेबसाइट पर फोन मॉडल नंबर CPH2493 के तहत नजर आया है, जिससे इसके ऑफिशियल नाम और मॉडल नंबर दोनों का पता चला है। फोन TDRA सर्टिफिकेशन पर भी नजर आ चुका है। हालांकि, NBTC लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर और नाम के अलावा किसी अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।
OnePlus Nord 3 की उपलब्धता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 3 भारतीय बाजार में जून या जुलाई 2023 में लॉन्च हो सकता है।
OnePlus Nord 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में Full HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की AMOLED मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले है और इसमें टॉप सेंटर पर होल पंच कटआउट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन MediaTek Dimensity 9000 SoC से लैस होगा। वनप्लस के इस आगामी फोन में 8GB/16GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Nord 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी और अलर्ट स्लाइडर मिलेगा। लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के आधार पर यह लग रहा है कि आगामी वनप्लस स्मार्टफोन,
OnePlus Ace 2V का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे इस साल के शुरू में चीन में पेश किया गया था।