OnePlus Nord 2 CE स्मार्टफोन पिछले कई हफ्तों से सुर्खियों में बना हुआ है। OnePlus के इस फोन को लेकर पहले माना जा रहा था कि यह फोन साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, अब नई लीक में जानकारी मिली है कि वनप्लस नॉर्ड 2 सीई फोन अगले साल फरवरी से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड 2 सीई फोन OnePlus Nord CE स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे इस साल जून महीने में लॉन्च किया गया था। आगामी स्मार्टफोन का कोडनेम Ivan हो सकता है, जो कि हाल ही में Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 28,000 रुपये के आसपास होगी।
Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने
ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि
OnePlus Nord 2 CE फोन अगले साल 2022 में फरवरी से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा। फिलहाल, असल लॉन्च तारीख की जानकारी साफ नहीं हुई है।
OnePlus ने फिलहाल वनप्लस नॉर्ड 2 सीई फोन के लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकरी नहीं दी है। OnePlus Nord सीरीज़ का अगली 5जी फोन BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर IV2201 के साथ देखा गया था, जिससे मालूम चला है कि फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 2 CE specifications (expected)
वनप्लस नॉर्ड 2 सीई फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई
लीक सामने आ चुकी है। माना जा रहा है कि OnePlus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12 पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। लीक रेंडर्स से पता चला है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जा सकता है।
साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम मिल सकती है। आगामी वनप्लस नॉर्ड 2 सीई में 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 2 सीई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रंट सेंसर मिल सकता है।