OnePlus Nord 2 5G में अचानक विस्फोट का एक और मामला सामने आया है, जिसके यूजर ने गंभीर चोटें लगने का दावा किया है। इस मामले में कंपनी ने इन्वेस्टिगेशन की पुष्टि भी कर दी है। अब एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस ने रिफंड जारी कर दिया है और पीड़ित के मेडिकल खर्च का भुगतान करने के लिए भी तैयार है। यह पहली घटना नहीं है जब OnePlus Nord 2 5G में विस्फोट होने का दावा किया गया है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे। ताजा घटना को लेकर दावा है कि इसने यूजर को गंभीर रूप से झुलसा दिया।
पीड़ित का हवाला देते हुए MySmartPrice ने
रिपोर्ट किया है कि वनप्लस ने विस्फोट के लिए रिफंड जारी किया है और यूजर के मेडिकल खर्चों का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी के ऑपरेशनल हेड भी मदद के लिए पीड़ित के संपर्क में हैं।
हालांकि वनप्लस ने अभी तक इस मामले में किसी भी डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है। ट्विटर पर घटना की सूचना देने वाले यूजर ने भी मुआवजे पर कोई अपडेट साझा नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने पहले यह मेंशन किया था कि कंपनी लगातार संपर्क में थी और इस पूरे मामले पर काम कर रही है।
OnePlus Nord 2 5G को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही एक यूजर ने आरोप लगाया था कि फोन खरीदने के कुछ ही दिनों के भीतर वह फट गया। कंपनी ने उस मामले में यह कहते हुए जवाब दिया कि नुकसान बाहरी वजहों से जुड़ी एक अलग घटना के कारण हुआ था ना कि प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चिरिंग और किसी दूसरी वजह से।
इसके बाद एक अन्य OnePlus Nord 2 5G यूजर ने भी आरोप लगाया था कि फोन उनके वकील वाले कोट में फट गया। उस मामले में तो वनप्लस ने ही यूजर को एक कानूनी नोटिस भेजा और दावा किया कि उसकी इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए के लिए यह सब किया गया। नए मामले के बाद एक बार फिर से OnePlus Nord 2 5G के यूजर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं।