OnePuls की 1 केबल फोन और वॉच दोनों को करेगी चार्ज!

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable की USB-A साइड को एक स्टैंडर्ड पावर सोर्स से जोड़ा जा सकता है, जिससे ड्यूल चार्जिंग के दौरान भी पावर स्टेबिलिटी बनी रहे।

OnePuls की 1 केबल फोन और वॉच दोनों को करेगी चार्ज!

Photo Credit: OnePlus

OnePlus ने इस नई केबल को अमेरिका में $29.99 में लॉन्च किया है

ख़ास बातें
  • OnePlus ने लॉन्च की यूनिक केबल जो फोन और वॉच को एक साथ चार्ज कर सकती है
  • फोन को मिलेगा 80W तक का फास्ट चार्ज और वॉच को 10W मैग्नेटिक चार्जिंग
  • केबल की कीमत $29.99 (करीब 2,500 रुपये), फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध
विज्ञापन
OnePlus ने अपनी चार्जिंग एक्सेसरी लाइनअप को अपग्रेड करते हुए एक नया 2-in-1 SUPERVOOC Cable लॉन्च किया है। यह केबल खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो अपने स्मार्टफोन और OnePlus स्मार्टवॉच को एक ही केबल से चार्ज करना चाहते हैं। इस 1.2 मीटर लंबी केबल के जरिए कंपनी ने ड्यूल डिवाइस चार्जिंग का सॉल्यूशन पेश किया है, जहां एक तरफ USB-C पोर्ट फोन को सपोर्ट करता है, वहीं दूसरी तरफ मैग्नेटिक POGO पिन OnePlus वॉच के लिए बनाया गया है। फोन के साथ इसका चार्जिंग आउटपुट 80W तक बताया गया है, जबकि दोनों डिवाइसेज को एक साथ चार्ज करने पर यह फोन को 67W और वॉच को 10W तक पावर देता है।

OnePlus ने इस नई केबल को अमेरिका में $29.99 में लॉन्च किया है, जो भारतीय करेंसी में करीब 2,500 रुपये होते हैं। यह केबल कंपनी के अमेरिकी ऑफिशियल चैनल्स पर उपलब्ध कराई गई है। इसका कलर OnePlus का सिग्नेचर लुक बनाए रखने के लिए ब्राइट रेड और व्हाइट रखा गया है।

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable की USB-A साइड को एक स्टैंडर्ड पावर सोर्स से जोड़ा जा सकता है, जिससे ड्यूल चार्जिंग के दौरान भी पावर स्टेबिलिटी बनी रहे। इसके दोनों आउटपुट - USB-C और POGO पिन डेडिकेटेड पावर सप्लाई के साथ आते हैं। वॉच कनेक्टर में दो गोल्ड चार्जिंग पिन हैं जो मैग्नेट के जरिए वॉच के बैक से अटैच हो जाते हैं और चार्जिंग के लिए अलग से कोई डॉक या स्टैंड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

OnePlus ने केबल के अंदर E-marker स्मार्ट चिप का इस्तेमाल किया है, जो चार्जिंग के दौरान ओवरलोडिंग से बचाव करता है और डिवाइस को स्टेबल पावर डिलीवरी देता है। कंपनी के मुताबिक, इस चिप की वजह से केबल लंबे समय तक परफॉर्मेंस में गिरावट के बिना यूज की जा सकती है। चार्जिंग की सेफ्टी बढ़ाने के लिए इसमें थिक प्योर कॉपर कोर का भी यूज किया गया है।

जो यूजर OnePlus स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच दोनों का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह एक कंविनिएंट एक्सेसरी बन सकती है, खासकर ट्रैवलिंग के दौरान जब चार्जर कम कैरी करना बेहतर होता है।
 

OnePlus की यह नई केबल क्या है?

यह एक 2-in-1 SUPERVOOC केबल है, जिससे एक ही समय पर OnePlus स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच चार्ज की जा सकती है।

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable की कीमत कितनी है?

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable की कीमत $29.99 (लगभग 2,500 रुपये) रखी गई है और यह OnePlus के ऑफिशियल चैनल्स पर उपलब्ध है।

क्या OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable से दो डिवाइस एक साथ चार्ज होंगे?

हां, OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable से फोन को 67W और वॉच को 10W पावर एक साथ मिलती है। अगर सिर्फ फोन चार्ज करें तो 80W तक की स्पीड मिलती है।

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable किन डिवाइसेज के साथ काम करेगी?

OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable सिर्फ OnePlus के चुनिंदा स्मार्टफोन्स और स्मार्टवॉच मॉडल्स के साथ कम्पैटिबल है। अन्य ब्रांड्स की डिवाइसेज को सपोर्ट नहीं करती।

क्या OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable में ओवरलोड प्रोटेक्शन है?

हां, कंपनी के मुताबिक OnePlus 2-in-1 SUPERVOOC Cable में E-marker स्मार्ट चिप लगी है जो ओवरलोडिंग से बचाती है और स्टेबल पावर डिलीवरी सुनिश्चित करती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: OnePlus
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  3. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  4. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  5. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  6. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  7. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  8. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  9. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »