OnePlus फरवरी में चीन में OnePlus Ace 2 को पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि Ace 2, OnePlus 11R 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। यह 7 फरवरी को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट के जरिए पेश होना है। अनुमानित लॉन्च से पहले मॉडल नंबर PHK110 के साथ Ace 2 एक बेहतर स्कोर के साथ AnTuTu बेंचमार्क में नजर आया है। यहां हम आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Ace 2 की कीमत
कीमत की बात करें तो फिलहाल OnePlus Ace 2 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मगर OnePlus Ace की कीमत 2,499 युआन (30,202 रुपये) थी। इसलिए यह उम्मीद है कि Ace 2 की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।
Gizmochina के
मुताबिक, OnePlus Ace 2 ने AnTuTu पर 1,149,494 स्कोर किया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट पर बेस्ड होगा, जिसमें Adreno 730 GPU शामिल है। फोन को CPU टेस्टिंग में 272,214 और GPU टेस्टिंग में 486,502 स्कोर मिले।
OnePlus Ace 2 में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज है। AnTuTu के मेमोरी टेस्ट में इसने 202,614 स्कोर हासिल किए। बेंचमार्किंग साइट पर जो वेरिएंट नजर आया है उसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है। Ace 2 ने UX टेस्ट में 188,164 स्कोर किया। यह पहले से ही पता है कि फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 UI पर काम करेगा।
OnePlus Ace 2 के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट के मुताबिक,
OnePlus Ace 2 में 6.7 इंच की FHD + AMOLED 1.5K डिस्प्ले है। इस फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में
50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है। इस फोन में
100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में IR ब्लास्टर और अलर्ट स्लाइडर मिल सकता है।