OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत में आज 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। यह फोन OnePlus 8 सीरीज़ का सक्सेसर होगा, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। OnePlus ने वनप्लस 8टी के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि यह फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा वनप्लस 8टी फोन में 5जी सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि, फोन की कीमत फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, माना जा रहा है कि इसकी कीमत वनप्लस 8 सीरीज़ से ज्यादा होगी।
OnePlus 8T India launch: How to watch live stream, expected price
वनप्लस 8टी को भारत में आज 14 अक्टूबर को शाम साढे़ 7 बजे लॉन्च किया जाएगा, इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट को OnePlus World और Youtube चैनल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फिलहाल कंपनी ने
OnePlus 8T की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले महीने Amazon Germany की
लिस्टिंग में फोन के स्टोरेज वेरिएंट के साथ-साथ कीमत की जानकारी भी सामने आई थी। लिस्टिंग के अनुसार, फोन 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत क्रमश: 699 यूरो (लगभग 60,000 रुपये) और 599 यूरो (लगभग 51,700 रुपये) होगी।
इसके अलावा वनप्लस 8टी फोन यह फोन एक्वामरीन ग्रीन और लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल Amazon और OnePlus India वेबसाइट पर शुरू होगी।
OnePlus 8T specifications (expected)
अब-तक वनप्लस ने
खुलासा करते हुए बताया है कि वनप्लस 8टी फोन Android 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 91.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा। वनप्लस 8टी फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा फोन के बैक में चार कैमरे स्थित होंगे।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट होने की बात कही गई है। वनप्लस 8टी के कैमरा सेटअप की बात करें, तो बताया गया है कि फोन में 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा हो सकता है।