OnePlus 8T स्मार्टफोन के वर्चुअल पॉप-अप इवेंट का ऐलान हो गया है, जिसके तहत लोग वर्चुअल स्मार्टफोन को अनबॉक्स कर सकेंगे उसका एक्सपीरियंस ले सकेंगे और उसे खरीद सकेंगे। वर्चुअल पॉप-अप इवेंट स्मार्टफोन लॉन्च के तुरंत बाद 14 अक्टूबर को रात 8.20 बजे शुरू होगा। बता दें, स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू किया जाएगा। OnePlus का कहना है कि पॉप-अप इवेंट “unique engagement experience for the community” प्रदान करेगा। वनप्लस पारंपरिक रुप से पॉप-अप इवेंट का आयोजन अपने फिज़िकल स्टोर्स में करता है, ताकि यूज़र्स नए-नवेले स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस ले सके। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण OnePlus 8 सीरीज़ और अब वनप्लस 8टी के लिए इस इवेंट को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जा रहा है।
OnePlus 8T का वर्चुअल पॉप-अप इवेंट 14 अक्टूबर को रात 8.20 मिनट पर शुरू होगा, यह इवेंट लॉन्च इवेंट खत्म होने के बाद आयोजित किया जाएगा। फैन्स वर्चुअली वनप्लस 8टी स्मार्टफोन के बॉक्स को अनबॉक्स कर सकते हैं, जिसमें उन्हें आग्मेन्टड रियालिटी (AR) एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। वहीं यदि वह चाहते हैं तो इस दौरान वनप्लस 8टी को खरीद भी सकते हैं। कंपनी ने OnePlus World platform पर 3D वर्चुअल इवेंट को आयोजित किया है। जो भी वनप्लस 8टी के पॉप-अप बंडल को खरीदने के इच्छुक हैं, वह इन कदमों को फॉल कर सकते हैं-
1. OnePlus World Ultra Store पर जाएं और वर्चुअली OnePlus 8T को अनबॉक्स करें।
2. अब Get OnePlus Pop-Up Box पर क्लिक करें।
3. फिर Buy Now पर क्लिक करें और OnePlus India वेबसाइट पर खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करें।
OnePlus 8T India launch
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन भारत में 14 अक्टूबर को शाम साढे़ 7 बजे लॉन्च होगा, इस वर्चुअल इवेंट को OnePlus World और Youtube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यह हैंडसेट OnePlus.in और Amazon India की वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
OnePlus 8T specifications
फिलहाल, कंपनी ने यह पुष्टि की है कि वनप्लस 8टी फोन में 65 वॉट
फास्ट चार्जिंग, 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 5जी सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस 8टी फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
हाल ही में फोन JD.com पर लिस्ट हुआ था, जिसमें फोन का क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल फ्लैश और होल-पंच डिज़ाइन देखने को मिला था। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई थी कि यह फोन एक्वामरीन ग्रीन और लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।