Photo Credit: Twitter/ Sudhanshu Ambhore
OnePlus 7 का डिजाइन हो सकता है कुछ ऐसा...
OnePlus 7 से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं। लेकिन हाल ही में वनप्लस 7 (OnePlus 7) के केस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गए हैं। लीक हुई तस्वीर से नेक्स्ट-जे़नरेशन OnePlus फ्लैगशिप फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। केस रेंडर में कई कट-आउट नज़र आ रहे हैं, आगामी OnePlus 7 स्मार्टफोन मे पॉप-अप सेल्फी कैमरा की जगह को भी दिखाया गया है।
OnePlus 7 के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिली है। केस रेंडर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए भी कट आउट नज़र आ रहा है। टिपिंग वेबसाइट स्लैशलीक पर एक टॉप कंट्रीब्यूटर Sudhanshu Ambhore ने केस रेंडर को ट्विटर पर लीक किया है। रेंडर को देखना से पता चलता है कि OnePlus 7 नॉच-लेस डिस्प्ले से लैस हो सकता है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल का कटआउट भी नज़र आ रहा है।
OnePlus 7 में बेज़ल-लेस डिस्प्ले की मिली झलक
Photo Credit: Twitter/ Sudhanshu Ambhore
जहां एक ओर फोन के ऊपरी हिस्से में सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया गया है। वहीं, फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक्रोफोन है। फोन के निचले हिस्से में एक कटआउट है जिसे लेकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सिम-कार्ड ट्रे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हैंडसेट के साइड में सिम-कार्ड स्लॉट के लिए कटआउट नहीं है।
फोन के साइड में वॉल्यूम बटन, पावर/लॉक की और अलर्ट स्लाइडर को जगह मिली है। बैक पैनल पर OnePlus का लोगो और तीन रियर कैमरे हैं। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश को भी जगह मिली है। हम केस रेंडर की प्रामाणिकता को वेरिफाई नहीं कर पाए हैं। आमतौर पर स्मार्टफोन ब्रांड हैंडसेट को लॉन्च करने से पहले प्रमुख केस रेंडर कंपनियों को फोन के डमी भेजती हैं।
OnePlus 7 का केस रेंडर लीक, फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे
Photo Credit: Twitter/ Sudhanshu Ambhore
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन