OnePlus कंपनी 16 मई को लंदन में
OnePlus 6 से पर्दा उठाने जा रही है। भारत में OnePlus 6 17 मई को लॉन्च होगा। फोन के कई फीचर और स्पेसिफिकेशन पहले से ही लीक हो चुके हैं। कुछ फीचर की तो आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जा चुकी है। नई जानकारी सामने आई है कि कंपनी OnePlus x मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भी ला रही है। यह एडिशन भारत में आधिकारिक तौर पर 17 मई को आएगा।
यह फोन दिखने में रेग्युलर वेरिएंट जैसा ही होगा। साथ ही बता दें कि फोन अमेज़न पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाकी जानकारी में पता चला है कि OnePlus 6 का बैक टेक्सचर्ड होगा। इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। बुधवार को आए टीज़र में इस बात की पुष्टि की गई है।
OnePlus ने मार्वल के साथ साझेदारी की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब, मार्वल की पेरेंट कंपनी डिज़्नी ने वनप्ल से हाथ मिलाया है। इससे पहले भी OnePlus 5T स्टार वॉर्स एडिशन का भी वर्ज़न आया था। हालांकि, इस बार अवेंज़र्स: इनफिनिटी वॉर को भारत में 27 अप्रैल को लाया जाएगा।
टीज़र वीडियो में झलक मिलती है कि OnePlus 6 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। डिस्प्ले के टॉप पर नॉच दिया जाएगा। इसमें कस्टम टेक्सचर वाला बैक होगा, जो मार्वल एवेंजर लिमिटेड एडिशन का एक्सक्लूसिव होगा। बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में वनप्लस ने एवेंजर्स: इनफिनिटी के मुफ्त मूवी टिकेट देने का ऐलान किया था।
OnePlus 6 इस साल के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है। कंपनी इस हैंडसेट को "द स्पीड यू नीड" टैगलाइन से प्रमोट कर रही है। अब आपके मन में सवाल होगा कि इस हैंडसेट में यूज़र को क्या-कुछ मिलेगा? आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, OnePlus 6 हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में डिस्प्ले नॉच होगा। 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ग्लास बैक डिजाइन की भी पुष्टि हुई है।अब कयासों की बात करें तो इस हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की बात की जा रही है। बैटरी क्षमता भी OnePlus 5T से ज़्यादा होने का दावा है। इसके अतिरिक्त वनप्लस 6 में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले होने की उम्मीद है।